नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (भाषा) हरियाणा भूमि सौदा मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा कारोबारी रॉबर्ट वाद्रा का बयान दर्ज किये जाने के बाद, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को कांग्रेस पर निशाना साधा और नेहरू-गांधी परिवार को दुनिया का ‘‘सबसे भ्रष्ट परिवार’’ करार दिया।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने उम्मीद जताई कि कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाद्रा के पति रॉबर्ट वाद्रा को हरियाणा में कांग्रेस शासन के दौरान ‘‘किसानों की जमीन हड़पने और भ्रष्टाचार के जरिए उससे पैसा बनाने’’ के अंजाम भुगतने होंगे।
केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी की यह प्रतिक्रिया ईडी द्वारा मंगलवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाद्रा का बयान दर्ज किए जाने के बाद आई है। यह बयान 2008 के हरियाणा भूमि सौदे से जुड़े धन शोधन मामले में दर्ज किया गया है।
वाद्रा ने उन्हें बुलाने के एजेंसी के कदम को ‘‘राजनीतिक प्रतिशोध’’ करार दिया और कहा कि उन्होंने पहले भी पूछताछ के दौरान (धन शोधन के अलग-अलग मामलों में) ईडी के समक्ष कई घंटे बिताये, हजारों पन्ने साझा किये गए, लेकिन फिर भी एजेंसी उनके खिलाफ मामले ला रही है।
इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए भाटिया ने कहा, ‘‘आज, प्रियंका गांधी वाद्रा के पति भू-माफिया रॉबर्ट वाद्रा को ईडी ने उस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया, जो हरियाणा में कांग्रेस के शासनकाल में हुए भूमि घोटाले से संबंधित है।’’
उन्होंने कहा कि ईडी की कार्रवाई ‘‘कानून की ताकत’’ को दर्शाती है और यह संदेश देती है कि देश में कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। भाटिया ने कहा, ‘‘कांग्रेस के शासन के दौरान बहुत अहंकार दिखाने वाले रॉबर्ट वाद्रा को आज कानून की ताकत का अहसास हो गया होगा…पता चला कि पहला सवाल पूछे जाने के बाद ही वे कांपने लगे थे।’’
भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि वाद्रा ने राहुल गांधी और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की मदद से हरियाणा में किसानों की जमीन हड़पी है।
उन्होंने कहा, ‘‘यह कहना गलत नहीं होगा कि अगर दुनिया में सबसे भ्रष्ट कोई परिवार है तो वह गांधी परिवार है जिसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी और रॉबर्ट वाद्रा भ्रष्टाचार के मामलों में जमानत पर बाहर हैं।’’
भाटिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार की नीति भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नहीं करने की है।
भाषा सुभाष पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.