नयी दिल्ली, 17 फरवरी (भाषा) कांग्रेस ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री द्वारा लोकतंत्र के संदर्भ में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का उल्लेख किए जाने के बाद बृहस्पतिवार को कहा कि दुनिया भर के नेता नेहरू से निरंतर प्रेरणा लेते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद के भीतर और बाहर उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं।
पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से कहा, ‘‘पंडित नेहरू वैश्विक नेताओं को आज भी प्रेरणा देते हैं। दुख की बात है कि हमारे देश में कुछ लोगों के पास यह समझने का नजरिया नहीं है कि वह किस तरह के अद्भुत नेता थे।’’
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा, ‘‘सिंगापुर के प्रधानमंत्री ने यह बताने के लिए नेहरू के नाम का उल्लेख किया है कि संसदीय चर्चा के दौरान लोकतंत्र को कैसे काम करना चाहिए, जबकि हमारे प्रधानमंत्री संसद के भीतर और बाहर हमेश नेहरू को नीचा दिखाते हैं।’’
सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने ‘देश में लोकतंत्र को कैसे काम करना चाहिए’ विषय पर अपने देश की संसद में चर्चा के दौरान भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित नेहरू का जिक्र किया।
ली ने मंगलवार को कहा, ”ज्यादातर देश उच्च आदर्शों और महान मूल्यों के आधार पर स्थापित होते हैं और अपनी यात्रा शुरू करते हैं। हालांकि, अक्सर संस्थापक नेताओं और अग्रणी पीढ़ी से इतर, दशकों और पीढ़ियों में धीरे-धीरे चीजें बदलती हैं।”
भाषा हक
हक नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.