scorecardresearch
Saturday, 11 May, 2024
होमदेशचौथे दिन भी बेनतीजा ही रही शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों से वार्ताकार साधना रामचंद्रन की बातचीत

चौथे दिन भी बेनतीजा ही रही शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों से वार्ताकार साधना रामचंद्रन की बातचीत

सुप्रीम कोर्ट ने वार्ताकारों को इस मामले में 24 फरवरी तक रिपोर्ट देने के लिए निर्देश दिया है. अगले दो दिन में कोई सहमति नहीं बनती है तो अगली सुनवाई में इस पर कोई फैसला हेागा.

Text Size:

नई दिल्ली: एनआरसी और सीएए के खिलाफ शाहीन बाग में प्रदर्शन करने वालों और वार्ताकारों के बीच बातचीत जारी है. तीन दिन के बाद भी अभी कोई परिणाम निकल कर सामने नहीं आ सका है. शनिवार को भी वार्ताकार साधना रामचंद्रन शाहीन बाग पहुंची और उन्होंने एकबार फिर धरने पर बैठी महिलाओं से बात-चीत करने की कोशिश की लेकिन बात बेनतीजा ही रही है.

शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों से बातचीत करते हुए शनिवार को साधना रामचंद्रन ने कहा कि,’मैंने कभी नहीं कहा कि आप पार्क में चले जाइए. मैं तो आगे के लिए कह रही थी, शाहीन बाग में एक बहुत खूबसूरत बाग बनना चाहिए, जिस पर हर हिन्दुस्तानी का हक होना चाहिए कि वो आ कर आंदोलन कर सके. सरकार सीएए और एनआरसी लाई है उनके साथ आप जा कर बात करें, वो आपके और सरकार के बीच की बात है. हम सुप्रीम कोर्ट से आए हैं.’

प्रदर्शनकारियों ने वार्ताकारों से शुक्रवार को कहा था कि अगर दिल्ली पुलिस ​सुरक्षा दे तो वह रास्ता खोलने को तैयार है.प्रदर्शनकारियों का कहना था कि दिल्ली पुलिस लिखि​त में आश्वासन दे. सुरक्षा को लेकर हमें भरोसा नहीं है. कुछ भी घटना होती है तो पुलिस कमिश्नर से लेकर बीट कॉन्स्टेबल को जिम्मेदार माना जाए और बर्खास्त किया जाए.

सुप्रीम कोर्ट ने वार्ताकारों को इस मामले में 24 फरवरी तक रिपोर्ट देने के लिए निर्देश दिया है. अब केवल वार्ताकारों के पास दो ही दिन बचे है. यदि अगले दो दिन में कोई सहमति नहीं बनती है तो अगली सुनवाई में इस पर कोई फैसला हेागा.

वहीं इस मामले में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बार नकवी ने कहा, गुमराही का गीत और भ्रम का संगीत जिस तरह से कुछ लोगों को प्रभावित कर रहा है, उससे बाहर निकलने की जरूरत है. कुछ लोग इस तरह की कहानियों से देश के सौहार्द को हाईजैक करना चाहते हैं. उनको कभी सफलता नहीं मिलेगी.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उन्होंने कहा,मुझे उम्मीद है कि जिन लोगों को सीएए के बारे में गुमराह किया गया है उनको जल्द सद्बुद्धि आएगी और वो जल्द से जल्द शांति का रास्ता चुनेंगे. जल्द ही शाहीन बाग शांति बाग दिखाई देगा.

भाजपा नेता जी.वी.एल.नरसिम्हा राव ने शाहीन बाग में प्रदर्शन पर कहा, सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त वार्ताकार अब तक कोई रास्ता निकालने में सफल नहीं हुए, ऐसा लग रहा है. कुछ लोगों की जिद्द के कारण न सरकार अपनी नीति बदलती है न ही संसद अपने कानून बनाती है, सीएए लाखों करोड़ों शरणार्थियों को न्याय देने वाला कानून है.

शाहीन बाग के सवाल पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, शाहीन बाग एक नौटंकी है और इस नौटंकी को अब बंद करना चाहिए, बहुत हो चुकी. देश इस प्रकार की चीजों को स्वीकार नहीं कर रहा है. शाहीन बाग एक साजिश का हिस्सा है.

share & View comments