scorecardresearch
Tuesday, 25 June, 2024
होमदेशनीट यूजी परीक्षा रद्द की जाए और मामले की सीबीआई जांच हो: हनुमान बेनीवाल

नीट यूजी परीक्षा रद्द की जाए और मामले की सीबीआई जांच हो: हनुमान बेनीवाल

Text Size:

जयपुर, 15 जून (भाषा) राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की कार्यशैली पर शनिवार को सवालिया निशान लगाते हुए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) को रद्द करने और इसकी सीबीआई जांच की मांग की।

बेनीवाल ने कहा कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा पदभार संभालते ही एनटीए को क्लीन चिट देना और 24 घंटे बाद ही एजेंसी और अधिकारियों की जवाबदेही तय करने से जुड़ी बात कहने से यह साफ है कि केंद्र सरकार इस मामले में खुद की नाकामी को लगातार छुपाने का प्रयास कर रही है।

सांसद ने कहा कि जिस प्रकार इस परीक्षा से जुड़े पहलू सामने आ रहे हैं, उससे यह स्पष्ट है कि बड़े स्तर पर गड़बड़ी हुई है।

उन्होंने एक बयान में आरोप लगाया कि यह स्पष्ट है कि इसमें बड़ा घोटाला हुआ है, क्योंकि कई अभ्यर्थियों को मनचाहा परीक्षा केंद्र दिया गया, बिहार में पेपर लीक हुआ और कृपांक दिए गए।

बेनीवाल ने अखबारों में छपी खबरों का हवाला देते हुए कहा कि उच्चतम न्यायालय ने मामले की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग वाली याचिकाओं पर एनटीए से जवाब मांगा है।

उन्होंने कहा कि केंद्र को खुद आगे बढ़कर पूरे मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश करनी चाहिए और परीक्षा को तुरंत रद्द करना चाहिए।

भाषा कुंज नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments