scorecardresearch
रविवार, 4 मई, 2025
होमदेशरांची में कड़ी सुरक्षा के बीच नीट परीक्षा आयोजित

रांची में कड़ी सुरक्षा के बीच नीट परीक्षा आयोजित

Text Size:

रांची, चार मई (भाषा) चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिये राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट)-स्नातक रविवार को रांची में कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित की गई।

उन्होंने बताया कि शहर के 22 केंद्रों पर आयोजित परीक्षा अपराह्न दो बजे शुरू हुई और शाम पांच बजे समाप्त हुई।

रांची के अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) उत्कर्ष कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई”।

उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों में प्रवेश करने से पहले सभी छात्रों की उचित जांच की गई।

उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा का जिम्मा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों पर था।

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि राज्य के अन्य शहरों में भी परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई और कहीं से भी गड़बड़ी की कोई घटना सामने नहीं आई।

नीट-स्नातक के अंकों का इस्तेमाल एमबीबीएस में दाखिले के लिये किया जाता है।

नीट-यूजी में प्रश्न पत्र लीक सहित कथित अनियमितताओं के सामने आने के एक साल बाद ये सख्त कदम उठाए गए हैं। कथित अनियमितताओं की वजह से परीक्षा की शुचिता सवालों के घेरे में आ गई थी।

भाषा प्रशांत दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments