scorecardresearch
Tuesday, 22 July, 2025
होमदेशनीलेश मिसरा, जुबिन नौटियाल ने नये गाने 'ईजा' के लिए हाथ मिलाया

नीलेश मिसरा, जुबिन नौटियाल ने नये गाने ‘ईजा’ के लिए हाथ मिलाया

Text Size:

नयी दिल्ली, चार मई (भाषा) गीतकार-किस्सागो नीलेश मिसरा और गायक जुबिन नौटियाल ने गीत ‘ईजा’ के लिए हाथ मिलाया है।

नौटियाल द्वारा गाए गए और मिसरा द्वारा लिखे एवं संगीतबद्ध किये गए इस गीत को स्लो म्यूजिक लेबल द्वारा चार मई को मिसरा के जन्मदिन पर रिलीज किया गया।

एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि ‘ईजा’ बढ़ते पर्यावरणीय क्षरण के बीच जागरूकता और सुधार के लिए एक भावुक पुकार है। ‘ईजा’ का अर्थ कई पहाड़ी बोलियों में ‘मां’ होता है।

मिसरा ने कहा कि यह गीत भारत के सभी पर्वतीय क्षेत्रों और उन सभी लोगों के लिए है जो पहाड़ों में रहते हैं या वहां गए हैं।

गीतकार-संगीतकार मिसरा ने एक बयान में कहा, ‘‘यह एक ऐसा गीत है जिसके बारे में मैं चाहता हूं कि मुझे कभी लिखना न पड़े। जुबिन और मैं दोनों ही पहाड़ों में पले-बढ़े हैं। हमने भारत भर के पहाड़ी राज्यों में कलाकारों के रूप में यात्रा की है। हम घायल पहाड़ों के बीच रहने का दर्द जानते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब आप देखते हैं कि जिस जगह से आप प्यार करते हैं, वह हर दिन घायल हो रही है, तो आप अपनी आवाज का इस्तेमाल करते हैं। मेरे लिए, यह कहानियां हैं। जुबिन के लिए, यह संगीत है। ‘ईजा’ हमारी साझा आवाज है – एक प्रेम पत्र, एक विलाप और एक चेतावनी।’’

नौटियाल ने कहा कि मिसरा के साथ काम करना बहुत खुशी की बात है। उन्होंने कहा, ‘‘मिसरा की रचनाओं में हमारी भूमि की खुशबू है। ‘ईजा’ उनकी एक उत्कृष्ट कृति है। नौटियाल ने आखिरी बार गीतकार के साथ 2015 में सलमान खान अभिनीत ‘बजरंगी भाईजान’ के ‘जिंदगी कुछ तो बता’ गीत में काम किया था।

भाषा अमित रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments