scorecardresearch
मंगलवार, 13 मई, 2025
होमदेशकेपीसीसी जिला नेतृत्व में आवश्यक बदलाव किए जाएंगे: सनी जोसेफ

केपीसीसी जिला नेतृत्व में आवश्यक बदलाव किए जाएंगे: सनी जोसेफ

Text Size:

तिरुवनंतपुरम/नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा) केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के नए प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालने के एक दिन बाद वरिष्ठ नेता एवं तीन बार के विधायक सनी जोसेफ ने मंगलवार को कहा कि पार्टी की राज्य इकाई के जिला स्तरीय नेतृत्व में अपेक्षित बदलाव किए जाएंगे।

जोसेफ ने दिल्ली में पत्रकारों से कहा कि राज्य में नए पार्टी नेतृत्व को लेकर कोई विरोध नहीं है और कुछ सांसद एवं विधायक पूर्व या अपरिहार्य प्रतिबद्धताओं के कारण उस समारोह से अनुपस्थित रहे, जिसमें उन्होंने कार्यभार संभाला था।

उन्होंने पार्टी के जिला स्तरीय नेतृत्व में पूर्ण फेरबदल के बारे में संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए कहा, ‘‘जिला नेतृत्व में पूर्ण फेरबदल नहीं होगा। जहां भी जरूरत होगी, बदलाव किए जाएंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘राज्य में पार्टी नेतृत्व की सूची को सभी ने स्वीकार कर लिया है। इसका कोई विरोध नहीं हुआ है।’’

उन्होंने कहा कि पथनमथिट्टा से कांग्रेस सांसद एंटो एंटनी, पार्टी विधायक तिरुवंचूर राधाकृष्णन और राहुल ममकूटथिल अनुपस्थित थे क्योंकि उन्हें पथनमथिट्टा डीसीसी (जिला कांग्रेस कमेटी) के उपाध्यक्ष एम. जी. कन्नन की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होना था जिनका दो दिन पहले निधन हो गया था।

जोसेफ ने कहा, ‘‘सांसद डीन कुरियाकोस ने पलक्कड़ में अपनी बैठक के बारे में पहले ही सूचित कर दिया था। तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर ने फोन कर मुझे बधाई दी और दिल्ली में होने के कारण कार्यक्रम में शामिल होने में असमर्थता जताई।’’

उन्होंने कहा कि कोई जानबूझकर अनुपस्थित नहीं रहा और सभी के आशीर्वाद एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के पूर्ण समर्थन से नए नेतृत्व ने कार्यभार संभाला है।

भाषा सुरभि सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments