scorecardresearch
मंगलवार, 29 अप्रैल, 2025
होमदेशजून तक लगभग 50 लाख पर्यटक जम्मू आए, जो क्षेत्र में पर्यटन के लिए सकारात्मक रुझान का संकेत : अधिकारी

जून तक लगभग 50 लाख पर्यटक जम्मू आए, जो क्षेत्र में पर्यटन के लिए सकारात्मक रुझान का संकेत : अधिकारी

Text Size:

जम्मू, 14 जुलाई (भाषा) जम्मू में इस साल जून तक लगभग 50 लाख पर्यटक आ चुके हैं, जो क्षेत्र में पर्यटन के लिए सकारात्मक रुझान का संकेत देता है। जम्मू के पर्यटन निदेशक विवेकानंद राय ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि अमरनाथ तीर्थयात्रियों को उन स्थानों के बारे में सूचित करने के लिए एक अभियान शुरू किया गया है, जहां उन्हें जरूर जाना चाहिए।

दक्षिण कश्मीर हिमालय में अमरनाथ गुफा मंदिर की वार्षिक यात्रा एक जुलाई को अनंतनाग जिले में पहलगाम और गांदरबल जिले में बालटाल के दो मार्गों से शुरू हुई। यात्रा 31 अगस्त को समाप्त होगी।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, अब तक 1,62,569 तीर्थयात्री कश्मीर में गुफा मंदिर के दर्शन कर चुके हैं और उनमें से 72,789 तीर्थयात्री जम्मू आधार शिविर से यात्रा के लिए रवाना हुए।

राय ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘पिछले साल 1.4 करोड़ से अधिक लोगों ने जम्मू प्रांत का दौरा किया, जिनमें माता वैष्णो देवी जाने वाले तीर्थयात्री भी शामिल हैं। इस साल जून तक लगभग 50 लाख पर्यटक पहले ही जम्मू क्षेत्र में आ चुके हैं, जिनमें (जम्मू के रियासी जिले में स्थित) माता वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले लोग भी शामिल हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह संख्या क्षेत्र में पर्यटन की दृष्टि से सकारात्मक रुझान को दर्शाती है।’’

राय ने कहा कि पर्यटन विभाग ने पर्यटक स्थलों और तीर्थ स्थलों के प्रचार के लिए जम्मू शहर के विभिन्न हिस्सों में कई बोर्ड, होर्डिंग और डिजिटल सूचना बोर्ड लगाए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘पर्यटन विभाग ने लाखों की संख्या में आ रहे अमरनाथ यात्रियों को सूचित करने के लिए साइनबोर्ड और होर्डिंग लगाकर एक अभियान शुरू किया है। हम उन्हें जम्मू में पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी दे रहे हैं।’’

क्षेत्र में भारी बारिश के कारण अमरनाथ यात्रा कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दी गई थी।

राय ने कहा, ‘‘दो महीने से जारी यात्रा से जम्मू क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। डिजिटल माध्यम से प्रचार के हमारे प्रयासों के तहत हमने यात्रा मार्गों में अहम स्थानों पर 20 से अधिक ‘डिजिटल स्लॉट’ स्थापित किए हैं। इन स्लॉट पर धार्मिक स्थलों और अन्य पर्यटन स्थलों संबंधी जानकारी देने वाले वीडियो लगातार दिखाए जाते हैं।’’

आगरा निवासी तीर्थयात्री सुषमा दीवान ने कहा, ‘‘मैं (अमरनाथ) यात्रा स्थगित होने पर जम्मू के आसपास के कुछ स्थानों, मंदिरों और सुचेतगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्र में गई थी। मुझे डिजिटल पैनल पर चल रहे वीडियो के माध्यम से इन स्थानों के बारे में पता चला।’’

रांची के अनुराग सिंह ने कहा कि जम्मू में कई खूबसूरत जगहें हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं चौथी बार यात्रा कर रहा हूं। इसके बावजूद हमें इन स्थानों के बारे में कभी पता नहीं चला। जब सरकार ने इन स्थानों के बड़े होर्डिंग और डिजिटल पैनल लगाए, तो हमें इनके बारे में पता चला। हम जम्मू में कुछ मंदिरों में गए।’’

‘फेडरेशन ऑफ ट्रैवल एंड टूरिज्म एसोसिएशन, जम्मू’ के महासचिव रमिंदर सन्होत्रा ने कहा, ‘‘हम जम्मू में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदम का स्वागत करते हैं, लेकिन उन्हें जम्मू के और बाहर के हितधारकों के सुझाव भी लेने चाहिए थे। इससे (पर्यटन को) और बढ़ावा मिलता।’’

भाषा सिम्मी दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments