scorecardresearch
बुधवार, 16 अप्रैल, 2025
होमदेशकश्मीर विश्वविद्यालय में विभिन्न विभागों में करीब 20 फीसदी पद खाली

कश्मीर विश्वविद्यालय में विभिन्न विभागों में करीब 20 फीसदी पद खाली

Text Size:

जम्मू, 13 अप्रैल (भाषा) कश्मीर विश्वविद्यालय में स्वीकृत 2,859 पदों में से लगभग 20 प्रतिशत पद फरवरी 2024 तक की स्थिति के अनुसार खाली पड़े हैं। यह जानकारी विश्वविद्यालय ने सूचना के अधिकार अधिनियम (आरटीआई) के तहत दायर एक आवेदन के जवाब में दी।

जम्मू के आरटीआई कार्यकर्ता रमन कुमार शर्मा द्वारा इस साल फरवरी में दायर आवेदन से पता चला कि अधिकांश रिक्तियां संकाय स्तर पर हैं। इसमें 110 जूनियर असिस्टेंट के पद के अलावा प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के 200 से अधिक प्रमुख पद शामिल हैं।

कश्मीर विश्वविद्यालय के केंद्रीय लोक सूचना अधिकारी गुलाम मोहम्मद वानी ने अपने जवाब में बताया कि 29 फरवरी 2024 तक की स्थिति के अनुसार स्वीकृत 2,859 पदों के मुकाबले 570 पद रिक्त हैं।

वानी विश्वविद्यालय में सहायक रजिस्ट्रार भी हैं। उन्होंने कहा कि प्रोफेसर के 56 स्वीकृत पद हैं, लेकिन 47 रिक्त हैं, जबकि एसोसिएट प्रोफेसर के 120 में से 91 पद रिक्त हैं।

उन्होंने कहा कि इसी तरह, असिस्टेंट प्रोफेसर के केवल 291 पद भरे हैं, जबकि 80 अन्य पद रिक्त हैं। उन्होंने कहा कि सात निदेशकों के स्वीकृत पदों में से पांच रिक्त हैं। उन्होंने कहा कि 180 स्वीकृत पदों के मुकाबले जूनियर असिस्टेंट के 110 पद रिक्त हैं।

भाषा अमित नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments