(फोटो के साथ)
नयी दिल्ली, चार फरवरी (भाषा) भारत की जी-20 समूह की अध्यक्षता के दौरान आगामी कुछ महीनों में नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) द्वारा एक पुष्प उत्सव, एक मिनी मैराथन और एक खाद्य उत्सव का आयोजन किया जाएगा। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
भारत ने एक दिसंबर को जी-20 समूह की वार्षिक अध्यक्षता ग्रहण की थी और राजधानी दिल्ली इस समूह की कई बैठकों की मेजबानी करने के लिए तैयार है।
इस महीने के अंत में शांति पथ के लॉन में ट्यूलिप उत्सव का आयोजन किया जाएगा, जबकि कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में 11 और 12 मार्च को जी-20 पुष्प उत्सव आयोजित करने की योजना है।
एनडीएमसी 12 मार्च को इंडिया गेट के पास एक मिनी मैराथन भी आयोजित करेगा। जी-20 फूड फेस्टिवल 11 और 12 फरवरी को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम या तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।
एनडीएमसी के एक अधिकारी ने कहा कि पुष्प उत्सव का उद्देश्य जी-20 सदस्य देशों और अतिथि देशों की जीवंतता प्रदर्शित करना है।
एनडीएमसी के अधिकारी ने कहा, ‘‘ पुष्प उत्सव के लिए प्रस्तावित तिथियां 11 और 12 मार्च हैं। एनडीएमसी भारतीय उपमहाद्वीप की विविधता को प्रदर्शित करते हुए विभिन्न फूलों के पौधों को प्रदर्शित करेगा।’’
एनडीएमसी ने जी-20 सदस्य देशों और अतिथि देशों को पुष्प उत्सव में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है।
भाषा रवि कांत माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
