scorecardresearch
सोमवार, 5 मई, 2025
होमदेशएनडीएमसी ने दिल्ली में शुरू किया 20 दिवसीय स्वच्छता अभियान

एनडीएमसी ने दिल्ली में शुरू किया 20 दिवसीय स्वच्छता अभियान

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच मई (भाषा) नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने राष्ट्रीय राजधानी के सार्वजनिक स्थानों को साफ-सुथरा बनाने के वास्ते सोमवार को 20 दिवसीय मेगा स्वच्छता अभियान शुरू किया।

एनडीएमसी के अध्यक्ष केशव चंद्रा ने मंडी हाउस सर्किल और बंगाली मार्केट के बीच सफदर हाशमी मार्ग से इस अभियान की शुरुआत की।

चंद्रा ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री जी ने स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है…हम सभी इससे परिचित हैं। हाल ही में उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दिल्ली को एक बार फिर से सुंदर बनाने और शहर के हर कोने को चमकाने का आह्वान किया था। हमने 20 दिवसीय अभियान शुरू किया है, जिसमें एनडीएमसी के सभी अधिकारी सहित कर्मचारी प्रतिदिन एक घंटा श्रमदान करेंगे।’’

एनडीएमसी के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में अभियान का नेतृत्व किया।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा एक ही लक्ष्य है कि एनडीएमसी स्वच्छ रहे। एनडीएमसी के करीब 9,000 कर्मचारी आज श्रमदान कर रहे हैं। हम सभी को स्वच्छता के लिए काम करना चाहिए।’’

एनडीएमसी की यह पहल पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता द्वारा घोषित व्यापक शहरव्यापी स्वच्छता अभियान का हिस्सा है। तीन मई से शुरू हुए 20 दिवसीय अभियान का उद्देश्य दिल्ली के सार्वजनिक स्थलों में स्पष्ट बदलाव लाना है।

अभियान के बाद राज निवास में उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस उपायुक्त और विभिन्न विभागों के प्रमुख शामिल हुए।

भाषा

प्रीति अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments