scorecardresearch
Monday, 23 September, 2024
होमदेशएनडीएमसी ने ऐतिहासिक रोशनारा बाग में 'जल शक्ति' पार्क बनाया गया

एनडीएमसी ने ऐतिहासिक रोशनारा बाग में ‘जल शक्ति’ पार्क बनाया गया

Text Size:

(कुणाल दत्त)

नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) उत्तरी दिल्ली के रोशनारा बाग में वर्षा जल संचयन और जल संरक्षण के अन्य साधनों की थीम पर एक छोटा सा पार्क बनाया गया है। नगर निकाय के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

‘जल शक्ति पार्क’ में विषयगत 2डी और 3डी मॉडल हैं जो आगंतुकों को जल संरक्षण की अवधारणा को समझने में मदद करते हैं।

नगर निकाय के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हमने हाल में रोशनारा बाग में एक ‘जल शक्ति पार्क’ बनाया है, और इसमें कई 2डी और 3डी मॉडल हैं जो वर्षा जल संचयन और जल संरक्षण के अन्य साधनों की अवधारणा को समझाते हैं। कुछ मॉडलों को खुले में प्रदर्शित किया जाता है, जबकि कुछ को बगीचे के परिसर में एक इमारत के अंदर रखा जाता है।’’

इस ऐतिहासिक उद्यान का रखरखाव उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) द्वारा किया जाता है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे अधिकार क्षेत्र में हमारे तीन प्रमुख ऐतिहासिक उद्यान हैं – कश्मीरी गेट पर कुदसिया बाग, रोशनारा बाग और अजमल खान पार्क। कुदसिया बाग के परिसर में मुगल काल के स्मारक भी हैं, जो इसे पर्यटकों के एक आकर्षण का केन्द्र भी बनाता है।’’

बागवानी विभाग से एनडीएमसी के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि निगम के छह जोनों में तीन एकड़ से कम आकार की बागवानी भूमि के टुकड़ों पर ‘लघु वन’ (छोटे जंगल) स्थापित करने की योजना है। उन्होंने कहा, ‘‘हम इन ‘लघु वनों’ को पहले ही कई जगहों पर स्थापिक कर चुके हैं। इनमें स्वदेशी किस्मों के पौधे हैं ताकि लोग हमारे वनस्पतियों और अन्य देशी पौधों के बारे में जान सकें।’’

भाषा देवेंद्र उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments