scorecardresearch
Monday, 18 August, 2025
होमदेशराजग की तरफ से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार राधाकृष्णन ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की

राजग की तरफ से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार राधाकृष्णन ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।

यह मुलाकात सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) गठबंधन द्वारा उन्हें उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के एक दिन बाद हुई है।

वह राजग की विभिन्न बैठकों में भाग लेने के लिए यहां पहुंचे और कई नेताओं से मुलाकात की।

मुलाकात के तुरंत बाद मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘सी. पी. राधाकृष्णन जी से मुलाकात की। राजग की तरफ से उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर उन्हें शुभकामनाएं दीं। जनसेवा के लंबे अनुभव और विभिन्न क्षेत्रों में उनकी विशेषज्ञता हमारे देश को समृद्ध बनाएगी। वह पहले की तरह ही समर्पण और दृढ़ निश्चय के साथ देश की सेवा करते रहें।’’

राधाकृष्णन 20 अगस्त को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। मंगलवार को राजग संसदीय दल की बैठक में उन्हें सम्मानित किए जाने की उम्मीद है।

भाषा खारी दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments