scorecardresearch
Monday, 1 September, 2025
होमदेशराजग ने असम विधानसभा चुनाव में 100 सीट जीतने का लक्ष्य रखा

राजग ने असम विधानसभा चुनाव में 100 सीट जीतने का लक्ष्य रखा

Text Size:

गुवाहाटी, 29 अगस्त (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और असम गण परिषद (अगप) प्रमुख अतुल बोरा समेत कई राजग नेताओं ने कांग्रेस पर उसके कार्यकाल के दौरान कथित भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में 126 में से 100 सीट जीतने का लक्ष्य रखा।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में यहां पंचायत प्रतिनिधियों की एक रैली को संबोधित करते हुए शर्मा ने सभी से असम की ‘जाति, माटी, भेटी’ (समुदाय, भूमि, विरासत) की रक्षा करने का संकल्प लेने की अपील की।

उन्होंने कहा, ‘‘हम अपने ज्ञात लोगों को जमीन देंगे और अज्ञात लोगों से जमीन का एक-एक इंच छीन लेंगे। हम तब तक नहीं बसेंगे जब तक हम अपने उद्देश्य हासिल नहीं कर लेते।’’

शर्मा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ‘‘इस्लामिक विद्वान मदनी’’ के साथ मिलकर हाल के दिनों में उन्हें धमकी दी थी।

उन्होंने कहा, ‘‘मदनी और राहुल गांधी आए और मुझे धमकाया। हम ‘हेंगडांग’ (अहोम तलवार) चलाना और मुंहतोड़ जवाब देना जानते हैं। हमें सरायघाट की लड़ाई फिर से लड़नी होगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं मदनी और राहुल गांधी को असमिया लोगों से लड़ने की चुनौती देता हूं। हम यह लड़ाई लड़ेंगे और जीतेंगे।’’

विपक्षी पार्टी की आलोचना करते हुए सोनोवाल ने दावा किया कि कांग्रेस का कार्यकाल ‘‘उपेक्षा, आतंकवाद और अशांति से भरा रहा’’।

उन्होंने कहा, ‘‘विकास की बात तो भूल ही जाइए, कांग्रेस ने पूर्वोत्तर को अंधेरे में रखा। उन्हें भाजपा सरकार पर सवाल उठाने का कोई अधिकार नहीं है। अगर कांग्रेस ने नरेन्द्र मोदी सरकार के काम का पांच प्रतिशत भी काम किया होता, तो अब तक पूर्वोत्तर का विकास हो चुका होता।’’

असम के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्वोत्तर को अंधकार और पिछड़ेपन से मुक्त कराया और आजकल इस क्षेत्र में हर जगह शांति और विकास है।

राज्य के मंत्री बोरा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के कार्यकाल में कट्टरपंथी ताकतों का विस्तार हुआ है।

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन अब कानून-व्यवस्था में समग्र सुधार हुआ है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के तहत उग्रवादियों के साथ कई शांति समझौते हुए हैं।’’

बोरा ने कहा कि हिमंत विश्व शर्मा के कार्यकाल में असम में विकास के कार्य बहुत तेजी से हुए हैं।

कांग्रेस पर ‘‘भ्रष्टाचार का विकेंद्रीकरण’’ करने का आरोप लगाते हुए अगप अध्यक्ष ने कहा, ‘‘अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में राजग के लिए 100 सीट जीतने के लक्ष्य के साथ हम सभी को कड़ी मेहनत करनी होगी।’’

रैली के दौरान शाह ने कहा कि मोदी और शर्मा के बड़े पैमाने पर विकास कार्यों के दम पर भाजपा के नेतृत्व वाला राजग अगले साल असम में लगातार तीसरी बार सरकार बनाएगा।

असम विधानसभा के लिए अगले वर्ष मार्च-अप्रैल में चुनाव होने की संभावना है।

भाषा

देवेंद्र माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments