scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशएनडीए की बैठक में पीएम मोदी ने कहा- सीएए के मुद्दे पर घटक दल एग्रेसिव रहें

एनडीए की बैठक में पीएम मोदी ने कहा- सीएए के मुद्दे पर घटक दल एग्रेसिव रहें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बजट सत्र की शुरुआत से पहले भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की.

Text Size:

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए की बैठक में कहा है कि केंद्र सरकार ने कुछ गलत नहीं किया. सीएए के मुद्दे पर हम सही हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, एनडीए परिवार के साथ एक उत्कृष्ट बैठक हुई, हमारा गठबंधन भारत की विविधता और गतिशीलता का प्रतिनिधित्व करता है. एनडीए ने सुशासन से जुड़े विकास कार्यक्रमों के लिए एक पहचान बनाई है ,जो लाखों लोगों को सशक्त बना रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बजट सत्र की शुरुआत से पहले भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की.

एनडीए बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा, बैठक में बोडो लैंड समस्या का समाधान निकाला गया है जो पिछले 50 साल से लंबित था. इस समाधान से भविष्य में असम के विभाजन का कोई प्रश्न नहीं उठता है.

share & View comments