पटना, 10 नवंबर (भाषा) कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य सैयद नासिर हुसैन ने सोमवार को आरोप लगाया कि बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नेता “ऐसे बहाने बना रहे थे जैसे परीक्षा में खराब प्रदर्शन करने वाले बच्चे” बनाते हैं, जबकि उन्हें अपने 20 साल के शासन का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखना चाहिए था।
हुसैन ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने चुनावी सभाओं में “अनुचित भाषा” का इस्तेमाल कर राजनीतिक संवाद के स्तर को गिराया है।
उन्होंने कहा, “चुनाव प्रचार के दौरान राजग को बिहार में अपने 20 साल के शासन का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखना चाहिए था, लेकिन उन्होंने लगातार वही बहाने बनाए, जैसे परीक्षा में खराब प्रदर्शन करने वाले बच्चे बनाते हैं।”
कर्नाटक से राज्यसभा सांसद हुसैन ने दावा किया कि बिहार के प्रवासी मजदूर देशभर में “कठिन और अपमानजनक परिस्थितियों” में काम करने को मजबूर हैं।
उन्होंने कहा, “अगर राजग ने सच में बिहार में विकास किया होता, तो 1.5 करोड़ लोग राज्य छोड़कर बाहर क्यों काम कर रहे हैं?”
हुसैन ने कहा कि राजग सरकार बिहार में रोजगार सृजन करने में नाकाम रही है, जबकि “राज्य की भूमि उपजाऊ है और उसमें अपार विकास की संभावनाएं हैं।”
भाषा कैलाश
नोमान हक
हक
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
