scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशNDA ने जगदीप धनखड़ को बनाया उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार, BJP अध्यक्ष नड्डा ने की घोषणा

NDA ने जगदीप धनखड़ को बनाया उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार, BJP अध्यक्ष नड्डा ने की घोषणा

धनखड़ बीते कुछ सालों में चर्चा के केंद्र में रहे हैं. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में उनकी और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच लगातार टकराव होते रहे हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे. भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को इसकी घोषणा की.

नड्डा ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘धनखड़ किसान परिवार से आते हैं. उनका पालन-पोषण गांव में हुआ है. उन्होंने काफी कम समय में वकील के रूप में अपना नाम स्थापित किया. सार्वजनिक जिंदगी में आने से पहले वे प्रतिष्ठित वकील रहे हैं.’

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘धनखड़ का एक लंबा राजनीतिक सफर रहा है. उन्होंने जुलाई 2019 में बंगाल के राज्यपाल के रूप में कार्यभार निभाया.’

नड्डा ने कहा कि वह लोगों के राज्यपाल हैं. उन्होंने कहा, ‘भाजपा और एनडीए ने सार्वजनिक जिंदगी में अच्छा सफर रहा है, इसलिए उन्हें उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया है.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर जगदीप धनखड़ को बधाई देते हुए कहा, ‘किसान पुत्र जगदीप धनखड़ जी अपनी विनम्रता के लिए जाने जाते हैं. वह अपने साथ एक शानदार कानूनी, विधायी और गवर्नर करियर लेकर आए हैं. उन्होंने हमेशा किसानों, युवाओं, महिलाओं और वंचितों की भलाई के लिए काम किया है. खुशी है कि वह हमारे वीपी उम्मीदवार होंगे.’

पीएम मोदी ने कहा, ‘जगदीप धनखड़ जी के पास संविधान का बेहतरीन ज्ञान है. वह विधायी मामलों से भी अच्छी तरह वाकिफ हैं. मुझे विश्वास है कि वह राज्य सभा में एक उत्कृष्ट अध्यक्ष होंगे और राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से सदन की कार्यवाही का मार्गदर्शन करेंगे.’

उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की घोषणा से पहले शनिवार को धनखड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी जिसके बाद से ये कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें ही एनडीए अपना उम्मीदवार घोषित करेगी.

धनखड़ ने अमित शाह से मुलाकात के बाद एक तस्वीर भी साझा की थी जिसमें दोनों हंसते हुए नज़र आ रहे हैं.

गौरतलब है कि धनखड़ बीते कुछ सालों में चर्चा के केंद्र में रहे हैं. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में उनकी और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच लगातार टकराव होते रहे हैं.

उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले राष्ट्रपति पद का चुनाव 18 जुलाई को होने वाला है. जिसमें एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू हैं वहीं विपक्ष ने यशवंत सिन्हा को प्रत्याशी बनाया है.

बता दें कि मौजूदा उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को खत्म होने वाला है. अगर एक से अधिक उम्मीदवार उपराष्ट्रपति पद के लिए खड़े होते हैं तो 6 अगस्त को चुनाव होगा. चुनाव के नामांकन की आखिरी तारीख 19 जुलाई है.

देश के उपराष्ट्रपति को चुनने के लिए निर्वाचक मंडल में संसद के दोनों सदनों, लोकसभा और राज्य सभा के सदस्य शामिल होते हैं. संसद में सदस्यों की मौजूदा संख्या 780 है, जिनमें से केवल भाजपा के 394 सांसद हैं. जीत के लिए 390 से अधिक मतों की आवश्यकता होती है.

बता दें कि धनखड़ का जन्म 18 मई 1951 को राजस्थान के झुंझनू में हुआ था. उनकी पढ़ाई राजस्थान विश्वविद्यालय से हुई है.


यह भी पढ़ें: मोदी-BJP चाहती है कि मुसलमान उनकी शर्तों पर चलें, राजनीतिक चुनौती देने के लिए 3 शर्तें जरूरी


 

share & View comments