कोलकाता, तीन जुलाई (भाषा) राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की सदस्य अर्चना मजूमदार सोमवार को पश्चिम बंगाल के नादिया में तमन्ना खातून के घर जाकर परिजनों से मुलाकात करेंगी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
कालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रत्याशी की जीत के बाद 23 जून को पार्टी समर्थकों द्वारा निकाले गए विजय जुलूस के दौरान हुए बम विस्फोट में तमन्ना खातून की मौत हो गई थी।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के कथित समर्थक तमन्ना के परिजनों का कहना है कि यह हमला राजनीति से प्रेरित था और सत्तारूढ़ पार्टी का समर्थन करने से इनकार करने के प्रतिशोध में किया गया था।
तमन्ना के माता-पिता बृहस्पतिवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय गए। उन्होंने वहां वरिष्ठ अधिवक्ता विकास भट्टाचार्य से मुलाकात की और अपनी बेटी की मौत के मामले में पुलिस द्वारा की जा रही जांच को धीमा बताते हुए कानूनी हस्तक्षेप की मांग की।
पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हालांकि प्राथमिकी में 24 लोगों के नाम हैं, लेकिन अब तक केवल नौ को ही गिरफ्तार किया गया है।
उसके माता-पिता ने आरोप लगाया, ‘‘यद्यपि पुलिस जांच करने की कोशिश कर रही है, लेकिन उनके प्रयासों में बाधा डाली जा रही है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी को राजनीतिक हस्तक्षेप रोक रहा है।’’
भाषा यासिर पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.