scorecardresearch
मंगलवार, 29 अप्रैल, 2025
होमदेशकेरल के एर्णाकुलम में एनसीडब्ल्यू प्रमुख ने सरकारी आईसीसी की समीक्षा बैठक की

केरल के एर्णाकुलम में एनसीडब्ल्यू प्रमुख ने सरकारी आईसीसी की समीक्षा बैठक की

Text Size:

कोच्चि, 29 अप्रैल (भाषा) राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने यहां सरकारी विभागों की आंतरिक शिकायत समितियों (आईसीसी) के साथ बैठक की ताकि उनकी कार्यप्रणाली की समीक्षा की जा सके और यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे सिर्फ कागजों तक ही सीमित न रहें।

केरल की तीन दिवसीय यात्रा पर आयीं रहाटकर ने यहां संवाददाताओं को बताया कि बैठक करने के साथ-साथ इस बात का भी प्रयास किया गया कि कार्यस्थल यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम के तहत गठित आईसीसी और स्थानीय शिकायत समितियों (एलसीसी) के सदस्यों का प्रशिक्षण भी ठीक से पूरा हो।

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा यह सुनिश्चित करने के लिए किया गया कि समितियां केवल कागजों तक सीमित न रहें और प्रभावी ढंग से काम करें। हमने उन्हें यह भी बताया कि कानून के अनुसार काम करना अनिवार्य है। मुझे यकीन है कि समीक्षा बैठक और प्रशिक्षण से उन्हें लाभ होगा।’’

एनसीडब्ल्यू प्रमुख ने कहा कि यहां ‘कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल’ में जन सुनवाई आयोजित की गई, जिसमें उन महिलाओं से प्राप्त कई शिकायतों का निपटारा किया गया, जिनके लिए दिल्ली में आयोग के मुख्यालय से संपर्क करना मुश्किल था।

रहाटकर ने बताया कि आयोग को 36 शिकायतें मिली थीं, जिनमें से 31 का समाधान कर दिया गया या उन्हें बंद कर दिया गया, जबकि पांच अब भी लंबित हैं।

उन्होंने कहा कि जन सुनवाई का उद्देश्य महिलाओं को राहत प्रदान करना है और इस तरह के प्रयास जारी रहेंगे।

उन्होंने कहा कि उन्होंने केरल राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष से भी मुलाकात की और उनके साथ अच्छी बातचीत हुई।

एनसीडब्ल्यू प्रमुख ने कहा कि केरल में महिला आयोग प्रभावी ढंग से काम कर रहा है।

भाषा राजकुमार माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments