scorecardresearch
शुक्रवार, 25 अप्रैल, 2025
होमदेशएनसीवीईटी ने डीएमआरए को प्रदान की दोहरी मान्यता

एनसीवीईटी ने डीएमआरए को प्रदान की दोहरी मान्यता

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 जून (भाषा) दिल्ली मेट्रो रेल अकादमी (डीएमआरए) को राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीईटी) द्वारा पुरस्कार देने वाली संस्था और मूल्यांकन एजेंसी दोनों के रूप में दोहरी मान्यता प्रदान की गई है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि एनसीवीईटी एक नियामक निकाय है जो भारत में व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण के लिए योग्यता और मूल्यांकन प्रक्रियाओं को विनियमित एवं मानकीकृत करती है।

उन्होंने कहा कि एनसीवीईटी का उद्देश्य उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा और प्रशिक्षण कार्यक्रम सुनिश्चित करना है जो उद्योग की आवश्यकताओं को पूरा करे और राष्ट्र की कौशल विकास पहल में योगदान दे।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने कहा कि एनसीवीईटी द्वारा मिली यह मान्यता इस बात का प्रतीक है कि डीएमआरए राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क (एनएसक्यूएफ) के अनुसार अनुमोदित प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदान करने और ‘नेशनल क्रेडिट फ्रेमवर्क (एनसीआरएफ)’ के अनुसार कठोर मूल्यांकन करने के लिए उच्चतम मानकों को पूरा करता है।

दयाल ने कहा कि पुरस्कार देने वाली संस्था के रूप में डीएमआरए को अब व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों को विकसित करने, वितरित करने और प्रमाणित करने के लिए मान्यता मिली है, इसके अतिरिक्त एक मूल्यांकन एजेंसी के रूप में डीएमआरए को पेशेवरों की योग्यताओं का मूल्यांकन और प्रमाणन करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

उन्होंने कहा कि डीएमआरए मेट्रो रेल उद्योग में कुशल पेशेवरों के विकास के लिए समर्पित एक प्रमुख प्रशिक्षण संस्थान है। डीएमआरसी द्वारा स्थापित अकादमी मेट्रो रेल संचालन, रखरखाव और प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं को शामिल करते हुए व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदान करती है। डीएमआरए एक दिन में 900 से अधिक प्रशिक्षुओं को समायोजित कर सकता है।

भाषा योगेश रंजन

रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments