scorecardresearch
सोमवार, 28 अप्रैल, 2025
होमदेशएनसीटीई आगामी सत्र में चार नए पाठ्यक्रम शुरू करेगी: अध्यक्ष पंकज अरोड़ा

एनसीटीई आगामी सत्र में चार नए पाठ्यक्रम शुरू करेगी: अध्यक्ष पंकज अरोड़ा

Text Size:

कुरुक्षेत्र, 28 अप्रैल (भाषा) राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रोफेसर पंकज अरोड़ा ने सोमवार को घोषणा की कि एनसीटीई जल्द ही देश भर में योग, अभिनय और दृश्य कला तथा संस्कृत के लिए एकीकृत अध्यापक शिक्षा कार्यक्रम (आईटीईपी) शुरू करेगा।

अरोड़ा ने इस बात पर जोर दिया कि एनसीटीई का प्राथमिक लक्ष्य छात्रों के समग्र विकास को सुनिश्चित करने के लिए सक्षम शिक्षकों को तैयार करना है।

उन्होंने कहा कि इस उद्देश्य से देश भर में नए शिक्षण पाठ्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं, जिनमें योग शिक्षकों, शारीरिक प्रशिक्षण प्रशिक्षकों, अभिनय एवं दृश्य कलाओं तथा संस्कृत भाषा के शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के कार्यक्रम शामिल हैं।

इन पाठ्यक्रमों का उद्देश्य भारतीय भाषाओं को मजबूत बनाना है। चार साल के बीए, बीएड के बाद एक वर्षीय बीएड कार्यक्रम भी शुरू किया जा रहा है, जिससे चार वर्षीय बीए पूरा करने वाले छात्रों को एक साल का बीएड करने की अनुमति मिल जाएगी।

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की विज्ञप्ति के अनुसार, उन्होंने कहा कि एक वर्षीय एमएड कार्यक्रम भी शुरू किया जाएगा और सीबीएसई और एससीईआरटी स्कूलों के शिक्षकों के लिए अंशकालिक एमए पाठ्यक्रम की भी योजना है।

वह सोमवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में ‘विकसित भारत 2047 की दिशा में शिक्षक शिक्षा में परिवर्तन’ विषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन 2025 के अवसर पर बोल रहे थे।

यह कार्यक्रम एनसीटीई, हरियाणा राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद और कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया है।

मुख्य अतिथि हरियाणा के राज्यपाल एवं कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि हरियाणा के युवाओं को रोजगार सृजन पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए तथा उन्हें केवल नौकरी चाहने वाला नहीं बनना चाहिए।

राज्यपाल ने इस बात पर प्रकाश डाला कि शिक्षक न केवल ज्ञान का प्रसारक होता है बल्कि चरित्र का निर्माण भी करता है।

उन्होंने कहा कि शिक्षक छात्रों के भविष्य को आकार देते हैं, उनके विचारों का मार्गदर्शन करते हैं और नवाचार व सेवा की भावना पैदा करते हैं।

एनसीटीई के अध्यक्ष पंकज अरोड़ा ने कहा कि नवाचार, सहयोग और समर्पण के माध्यम से वांछित शिक्षण परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं।

भाषा

शुभम माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments