scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमदेशएनसीआरटीसी ने गाजियाबाद नमो भारत स्टेशन पर 'को-वर्किंग स्पेस' शुरू किया

एनसीआरटीसी ने गाजियाबाद नमो भारत स्टेशन पर ‘को-वर्किंग स्पेस’ शुरू किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 मई (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने दैनिक यात्रियों को पेशेवर कार्य वातावरण प्रदान करने और स्मार्ट शहरी गतिशीलता समाधान प्रदान करने के लिए गाजियाबाद नमो भारत स्टेशन पर ‘को-वर्किंग स्पेस’ की सुविधा शुरू की है।

‘को-वर्किंग स्पेस’ (साझा कार्य स्थल) काम करने की ऐसी जगह है, जहां विभिन्न कंपनियों, फ्रीलांसर या स्टार्टअप के लोग एक ही जगह बैठकर काम करते हैं, लेकिन वे एक ही कंपनी के कर्मचारी नहीं होते।

एनसीआरटीसी ने रविवार को एक बयान में कहा कि, कॉनकोर्स स्तर पर स्थित इस सुविधा में 42 खुले कार्यस्थान, 11 निजी केबिन और दो पूरी तरह सुसज्जित बैठक कक्ष हैं और इसे पेशेवरों, उद्यमियों और छोटे व्यवसायों के लिए डिजाइन किया गया है।

इस ‘को-वर्किंग स्पेस’ से यात्रियों, विशेषकर दूरदराज के क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को लाभ मिलने की उम्मीद है, क्योंकि इससे उन्हें घर के नजदीक ही एक उपयोगी विकल्प मिलेगा और यात्रा का समय भी कम होगा।

बयान में कहा गया है कि दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर एक प्रमुख जंक्शन पर स्थित और शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन से जुड़े गाजियाबाद स्टेशन पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में यात्री आते-जाते हैं।

भाषा

शुभम दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments