scorecardresearch
Wednesday, 1 October, 2025
होमदेशएनसीआरबी आंकड़े: मणिपुर में 2023 में दंगाई भीड़ के हाथों 11 पुलिसकर्मी मारे गए

एनसीआरबी आंकड़े: मणिपुर में 2023 में दंगाई भीड़ के हाथों 11 पुलिसकर्मी मारे गए

Text Size:

इंफाल, एक अक्टूबर (भाषा) मणिपुर में 2023 में ‘दंगाई भीड़’ द्वारा 11 पुलिसकर्मियों की हत्या की गई थी। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की एक रपट में यह बात सामने आई।

पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में मई 2023 से इंफाल घाटी में मेइती समुदाय और आस-पास की पहाड़ियों में रहने वाले आदिवासी कुकी समुदाय के बीच जातीय संघर्ष चल रहा है। उग्रवादियों द्वारा 2023 में कुल 24 नागरिक मारे गए थे।

रपट में कहा गया है, ‘2023 में ड्यूटी के दौरान पंद्रह पुलिस कर्मियों की मौत की सूचना मिली, जिसमें 11 की मौत दंगाई भीड़ के हाथों हुई।’

इसमें कहा गया है कि गोलीबारी में 24 नागरिक उग्रवादियों द्वारा मारे गए, जो 2023 में देश में ‘सबसे अधिक’ है।

एनसीआरबी आंकड़ों से पता चला है कि उस वर्ष दंगों के दौरान पुलिस लाठीचार्ज में छह लोगों की मृत्यु हुई।

मणिपुर में 2023 में पूर्वोत्तर में सबसे अधिक 14,427 हिंसक अपराध भी दर्ज किए गए।

रपट में कहा गया है कि मणिपुर में अदालतों द्वारा मामलों के निपटान के संदर्भ में 2023 में 247 मामले सुनवाई के लिए भेजे गए जबकि 5,594 मामले पिछले वर्षों से अब तक विचाराधीन है।

मई 2023 से मणिपुर में कुकी और मेइती के बीच जातीय हिंसा में 260 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं।

भाषा

सुमित माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments