पुणे, 13 मई (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की पुणे शहर इकाई के अध्यक्ष दीपक मानकर ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
पुलिस ने एक दिन पहले ही मानकर और दो अन्य पर धोखाधड़ी वाले वित्तीय लेनदेन को छिपाने के लिए कथित तौर पर जाली दस्तावेज तैयार करने का मामला दर्ज किया था।
मानकर ने पार्टी प्रमुख और उपमुख्यमंत्री अजित पवार को अपना इस्तीफा सौंप दिया।
उन्होंने अपने खिलाफ लगे आरोपों का खंडन करते हुए दावा किया कि कुछ असामाजिक तत्व उनकी राजनीतिक तरक्की से जलते हैं और उनकी छवि खराब करने की साजिश कर रहे हैं।
भाषा
योगेश नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.