scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमदेशएनसीपीसीआर ने झारखंड के हजारीबाग में किशोर की हत्या के मामले में सीबीआई जांच की मांग की

एनसीपीसीआर ने झारखंड के हजारीबाग में किशोर की हत्या के मामले में सीबीआई जांच की मांग की

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 मार्च (भाषा) राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने कहा है कि उसने झारखंड के हजारीबाग में एक किशोर की हत्या के मामले में राज्य पुलिस के अधिकारियों द्वारा की गई जांच में कई खामियां पाई हैं और ऐसे में इस घटना की जांच सीबीआई से कराई जानी चाहिए।

हजारीबाग में गत छह फरवरी को देवी सरस्वती की मूर्ति के विसर्जन जुलूस के दौरान हुई झड़प में 17 साल के रूपेश कुमार पांडेय की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद जिले में तनाव फैल गया था।

एनसीपीसीआर की एक टीम ने हजारीबाग के बरही का दौरा किया, जहां यह घटना हुई थी। उसने मामले की जांच की प्रगति का जायजा लिया।

एनसीपीसीआर की कार्रवाई रिपोर्ट के अनुसार, आयोग की टीम ने अपने दौरे के दौरान जांच अधिकारियों की तरफ से कई खामियां पाईं। आयोग ने कहा कि इस मामले की सीबीआई से निष्पक्ष जांच कराई जानी चाहिए।

भाषा हक हक दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments