scorecardresearch
Tuesday, 16 December, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र महिला आयोग प्रमुख के खिलाफ टिप्पणी के लिए राकांपा ने पार्टी नेता से जवाब मांगा

महाराष्ट्र महिला आयोग प्रमुख के खिलाफ टिप्पणी के लिए राकांपा ने पार्टी नेता से जवाब मांगा

Text Size:

मुंबई, आठ नवंबर (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने अपनी प्रवक्ता रूपाली थोम्बरे को महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर की आलोचना करने वाली टिप्पणी के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि उनकी टिप्पणी पार्टी अनुशासन का उल्लंघन है।

राकांपा के संगठन महासचिव संजय खोडके ने कारण बताओ नोटिस में थोम्बरे से सात दिनों में जवाब मांगा है।

थोम्बरे को बताया गया कि मीडिया में चाकणकर के खिलाफ उनकी टिप्पणी पार्टी अनुशासन का उल्लंघन है।

पार्टी प्रवक्ता ने पिछले महीने सतारा के फलटण में आत्महत्या करने वाली महिला डॉक्टर के बारे में चाकणकर की टिप्पणी को लेकर उनकी आलोचना की थी। सतारा में 27 अक्टूबर को एक संवाददाता सम्मेलन में, चाकणकर ने डॉक्टर के कॉल रिकॉर्ड का ब्योरा दिया था।

सोशल मीडिया पर कारण बताओ नोटिस पोस्ट करते हुए थोम्बरे ने कहा कि आरोप का जवाब देने के लिए सात दिन का समय बहुत कम है।

राकांपा नेता ने कहा कि वह चाकणकर द्वारा मृत महिला डॉक्टर के चरित्र हनन और पुणे दहेज हत्या के बारे में विस्तार से जवाब देंगी।

भाषा प्रशांत संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments