scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेश'मैं झुकेगा नहीं': दाऊद से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में ED ने नवाब मलिक को किया गिरफ्तार

‘मैं झुकेगा नहीं’: दाऊद से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में ED ने नवाब मलिक को किया गिरफ्तार

ईडी दफ्तर से बाहर निकलने के बाद नवाब मलिक ने अपना दाहिना हाथ उठाकर लोगों का अभिवादन किया और कहा, 'मुझे गिरफ्तार किया गया है लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं'.

Text Size:

नई दिल्ली: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक को दाऊद इब्राहिम से संबंधित मनी लांड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को हिरासत में ले लिया है.

बुधवार सुबह ही पूछताछ के लिए नवाब मलिक को ईडी अपने दफ्तर ले गई थी.

ईडी दफ्तर से बाहर निकलने के बाद नवाब मलिक ने अपना दाहिना हाथ उठाकर लोगों का अभिवादन किया और कहा, ‘मुझे गिरफ्तार किया गया है लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं. हम लड़ेंगे और जीतेंगे’.

नवाब मलिक के दफ्तर से किए गए एक ट्वीट में कहा गया, ‘मैं झुकेगा नहीं.’

समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि नवाब मलिक पूछताछ के दौरान सहयोग नहीं कर रहे थे.

नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद एनसीपी के कार्यकर्ता मुंबई स्थित ईडी के दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. एनसीपी ने नवाब मलिक के खिलाफ ईडी की कार्रवाई को अवैध बताया और कहा कि बिना किसी पूर्व सूचना के ईडी ने उनसे पूछताछ की है.

बता दें कि अंडरवर्ल्ड संबंधी गतिविधियों, संपत्ति की अवैध रूप से कथित खरीद-फरोख्त तथा हवाला लेनदेन के संबंध में ईडी ने 15 फरवरी को मुंबई में छापेमारी की थी और एक नया मामला दर्ज किया था, जिसके बाद मलिक से पूछताछ की गई.

एजेंसी ने 10 स्थानों पर छापेमारी की थी जिसमें 1993 के बम धमाके के मुख्य साजिशकर्ता दाऊद इब्राहिम की दिवंगत बहन हसीना पार्कर, भाई इकबाल कासकर और छोटा शकील के रिश्तेदार सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट के परिसर शमिल हैं. कासकर पहले से जेल में है जिसे एजेंसी ने पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया था. ईडी ने पार्कर के बेटे से भी पूछताछ की थी.

मलिक पिछले कुछ महीनों से चर्चा में हैं, जब से उन्होंने स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के मुंबई क्षेत्र के पूर्व निदेशक समीर वानखेड़े के विरुद्ध निजी और सेवा से जुड़े आरोप लगाए थे. मलिक के दामाद समीर खान को गत वर्ष मादक पदार्थ के एक मामले के एक मामले में एनसीबी ने गिरफ्तार किया था.


यह भी पढ़ें: अमेठी में बोलीं प्रियंका- चुनाव से पहले सभी पार्टियां सामने आई हैं, लेकिन सड़कों पर संघर्ष कांग्रेस कर रही थी


 

share & View comments