scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमदेशएनसीपी के वरिष्ठ नेता और सांसद डीपी त्रिपाठी का लंबी बीमारी के बाद निधन

एनसीपी के वरिष्ठ नेता और सांसद डीपी त्रिपाठी का लंबी बीमारी के बाद निधन

डीपी त्रिपाठी का जन्म उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में हुआ था.

Text Size:

नई दिल्ली : वरिष्ठ एनसीपी नेता और पूर्व सांसद डीपी त्रिपाठी का गुरुवार को दिल्ली में निधन हो गया है. वह काफी दिनों से बीमार थे.

वह कैंसर से पीड़ित थे. एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने ट्वीट किया, ‘श्री डीपी त्रिपाठी जी के निधन से काफी दुखी हूं वह एनसीपी के महासचिव और हम सबके मार्गदर्शक थे.’

सुले कहा, ‘उन्होंने राकांपा की स्थापना के समय से हमें बहुमूल्य परामर्श और मार्गदर्शन दिया जिसे हम याद रखेंगे. ईश्चर उनकी आत्मा को शांति दे. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं.’

माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने गुरुवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सदस्य डीपी त्रिपाठी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुये कहा कि उन्होंने अपने छात्र जीवन के समय से लेकर अब तक के सबसे करीबी मित्र को खो दिया है.

त्रिपाठी का लंबी बीमारी के बाद यहां गुरुवार को निधन हो गया येचुरी ने ट्वीट कर कहा, ‘कामरेड त्रिपाठी साथी छात्र, जीवन के सहयात्री और बहुत कुछ थे. विश्वविद्यालय के दिनों से लेकर उनके जीवन के अंतिम दिनों तक हमारा संवाद अंतहीन था. बहस और असहमति के बीच हमने एक दूसरे से बहुत कुछ सीखा.’

येचुरी ने त्रिपाठी के निधन को निजी तौर पर अपूर्णीय क्षति बताते हुये कहा, ‘मेरे मित्र, आपकी कमी बहुत अधिक खलेगी.’

आपको बता दें, डीपी त्रिपाठी का जन्म सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश में हुआ था. त्रिपाठी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय(जेएनयू) छात्र संघ के अध्यक्ष थे.

डीपी त्रिपाठी ने सोनिया गांधी से मतभेद के चलते कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. वे 1999 में एनसीपी से जुड़े थे.

share & View comments