scorecardresearch
रविवार, 6 जुलाई, 2025
होमदेशराकांपा, कांग्रेस ने एमवीए सरकार की विकास परियोजनाओं पर से रोक हटाने की मांग की

राकांपा, कांग्रेस ने एमवीए सरकार की विकास परियोजनाओं पर से रोक हटाने की मांग की

Text Size:

मुंबई, 18 जुलाई (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) तथा कांग्रेस के नेताओं ने महाराष्ट्र के मुख्मयंत्री एकनाथ शिंदे से सोमवार को अलग-अलग मुलाकात की और उनसे अनुरोध किया कि राज्य की पूर्ववर्ती महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार द्वारा शुरू किए गए विकास कार्यों तथा परियोजनाओं को रोका ना जाए।

नेता प्रतिपक्ष अजित पवार के नेतृत्व में राकांपा के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के विभिन्न जिलों में भारी बारिश तथा बाढ़ के कारण नुकसान झेलने वाले किसानों, व्यापारियों और नागरिकों को शीघ्र मुआवजा तथा आवश्यक मदद मुहैया कराने की मांग भी की।

राकांपा प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री की आज सुबह हुई मुलाकात के दौरान उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे।

कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने दिन में मुख्यमंत्री से मुलाकात की और मांग की कि राज्य में विकास योजनाओं तथा कार्यों पर लगाए गए प्रतिबंधों को तुरंत हटाया जाए।

प्रतिनिधिमंडल ने राज्य में बारिश संबंधी घटनाओं में मारे गए लोगों के परिवार वालों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग भी की।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में मानसून की शुरुआत के बाद से बारिश संबंधी घटनाओं में 100 से अधिक लोगों की जान गई है।

कांग्रेस ने प्रभावित किसानों को मुआवजा देने और राज्य में बिजली दरों में वृद्धि पर रोक लगाने की भी मांग की।

शिंदे नीत सरकार के सत्ता में आने के बाद उसे उसने एमवीए सरकार के कई फैसलों को पलटा है।

महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार में शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस शामिल थी।

भाषा निहारिका नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments