scorecardresearch
Friday, 5 December, 2025
होमदेशराकांपा ने जालना में निकाय चुनाव से पहले मतदाता सूची मसौदे में विसंगतियों का आरोप लगाया

राकांपा ने जालना में निकाय चुनाव से पहले मतदाता सूची मसौदे में विसंगतियों का आरोप लगाया

Text Size:

जालना, पांच दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति के घटक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने जालना में महानगर पालिका चुनाव के लिए मतदाता सूची के मसौदे में गंभीर विसंगतियों का शुक्रवार को आरोप लगाया और अधिकारियों से इन त्रुटियों को तुरंत सुधारने का आग्रह किया।

राकांपा की जालना शहर-जिला इकाई के अध्यक्ष शेख महमूद ने संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया कि शहर में वार्ड-वार मतदाता सूची के मसौदे में बड़े पैमाने पर भ्रम की स्थिति और गड़बड़ियां हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘कई वार्डों में प्रदर्शित मतदाताओं की संख्या वास्तविक जनसंख्या से मेल नहीं खाती। कुछ वार्डों में मतदाताओं की संख्या कुल जनसंख्या से भी अधिक है, जो एक गंभीर मुद्दा है।’’

राकांपा नेता ने कहा कि इन विसंगतियों को तुरंत ठीक किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘आपत्तियों के सत्यापन के दौरान, अधिकारियों को संबंधित मतदाताओं से व्यक्तिगत रूप से संपर्क करना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सूची में केवल उसी वार्ड के वास्तविक निवासियों के नाम शामिल हों। अन्य वार्डों से गलती से शामिल किए गए नामों को हटाकर उन्हें मूल वार्डों में वापस जोड़ा जाना चाहिए।’’

महाराष्ट्र में महानगर पालिकाओं के चुनाव अगले माह (जनवरी 2026) होने की संभावना है।

भाषा

खारी पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments