नयी दिल्ली, 22 अप्रैल (भाषा) केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को एनसीईआरटी को कक्षा एक से 12वीं कक्षा तक के पाठ्यक्रम में सड़क सुरक्षा संबंधी ऑडियो-वीडियो पाठ सामग्री शामिल करने का निर्देश दिया, ताकि छात्रों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया जा सके।
यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान ने कहा कि उक्त पाठ सामग्री इसी शैक्षणिक वर्ष (2025-26) में वैकल्पिक विषय के रूप में पेश की जानी चाहिए।
उन्होंने कहा, “सड़क सुरक्षा वैकल्पिक विषय नहीं हो सकता…मैं शिक्षा मंत्रालय और राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) को कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों के लिए आयु और कक्षा के अनुसार सड़क सुरक्षा पर ऑडियो-वीडियो पाठ सामग्री तैयार करने का निर्देश दे रहा हूं।”
कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि भारत में हर साल औसतन पांच लाख सड़क हादसे होते हैं, जिनमें कम से कम 1.8 लाख लोगों की मौत होती है और तीन लाख अन्य घायल होते हैं।
गडकरी ने कहा कि सड़क हादसों में मरने वाले 10,000 से अधिक लोगों की उम्र 18 साल से कम होती है। उन्होंने कहा कि सरकार ने दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने वालों को 25,000 रुपये का इनाम देने का फैसला किया है।
भाषा पारुल माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.