नयी दिल्ली, 18 मई (भाषा) राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के पर्वतारोहण दल ने रविवार को दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की। एनसीसी ने यह जानकारी दी।
एनसीसी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘ऐतिहासिक क्षण…एनसीसी के माउंट एवरेस्ट पर्वतारोहण दल ने आज सुबह पौने पांच बजे माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की। शिखर की तस्वीरों का इंतजार है।’
एनसीसी के महानिदेशक ने तीन जनवरी को यहां एक वार्षिक संवाददाता सम्मेलन के दौरान 2025 में माउंट एवरेस्ट पर एनसीसी के पर्वतारोहण दल के जाने के बारे में घोषणा की थी और कहा था कि एक टीम सियाचिन बैटल स्कूल में इसके लिए तैयारी कर रही है।
भाषा योगेश प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.