मुंबई: मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के प्रकरण से जुड़े मादक पदार्थ मामले की जांच के सिलसिले में प्रमुख आरोपी रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा के परिसरों पर शुक्रवार को छापेमारी की गई.
दो घंटे की छापेमारी के बाद सैमुअल मिरांडा और शौविक चक्रवर्ती को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारी अपने साथ ले गए हैं. सैमुअल को उनके घर की तलाशी के बाद नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट, 1985 के प्रावधानों के तहत हिरासत में ले लिया गया है.
Maharashtra: Brother of #RheaChakrobarty, Showik brought to Narcotics Control Bureau (NCB) office in Mumbai.
The Bureau had summoned Showik Chakraborty and Samuel Miranda to join the investigation in connection with #SushantSinghRajput death case. pic.twitter.com/nDasAIS7vk
— ANI (@ANI) September 4, 2020
अधिकारियों ने बताया कि तड़के शुरू हुई छापेमारी के दौरान शौविक और मिरांडा दोनों को पूछताछ में शामिल होने के लिए सम्मन भी सौंपा गया. शौविक रिया के भाई हैं जबकि सैमुअल सुशांत सिंह राजपूत के हाउस मैनेजर थे.
दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र एनसीबी के डिप्टी डीजी, मुथा अशोक जैन ने मीडिया को बताया,’मुंबई में सैमुअल मिरांडा और शोविक चक्रवर्ती के ठिकानों पर तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. दोनों को एनडीपीएस अधिनियम की धारा 67 के तहत नोटिस जारी करने के लिए नोटिस जारी किया गया है.’
य़ह भी पढ़ें: मनोचिकित्सक ने पुलिस को बताया- सुशांत सिंह ‘गंभीर अवसाद और अस्तित्व के संकट’ से जूझ रहे थे
एनसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में मीडिया कर्मियों के वहां मौजूद होने की वजह से दोनों ने अधिकारियों से कहा कि वे एनसीबी दल के साथ ही आएंगे.
अधिकारी ने बताया कि उन्हें एनसीबी के तलाशी दल द्वारा लाया जा रहा है और अब उनसे पूछताछ की जाएगी.
एनसीबी ने इस मामले में अभी तक महाराष्ट्र की राजधानी में सक्रिय दो कथित मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है. एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया गया है.
एजेंसी ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा साझा की गई एक रिपोर्ट के बाद ‘नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस’ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज किया है. ईडी ने रिया के दो मोबाइल फोन की जांच के बाद यह रिपोर्ट साझा की थी.
गौरतलब है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में 14 जून को मृत मिले थे.