scorecardresearch
Monday, 31 March, 2025
होमदेशएनसीबी, पुलिस ने 27.4 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किये, चार नाइजीरियाई समेत पांच गिरफ्तार

एनसीबी, पुलिस ने 27.4 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किये, चार नाइजीरियाई समेत पांच गिरफ्तार

Text Size:

नयी दिल्ली, 31 मार्च (भाषा) केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) और दिल्ली पुलिस के संयुक्त दल ने 27.4 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ का एक बड़ा जखीरा जब्त किया और पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि जब्त किये गये मादक पदार्थ में उच्च गुणवत्ता वाले क्रिस्टल मेथामफेटामाइन, अफगान हेरोइन और एमडीएमए शामिल हैं।

शाह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मादक पदार्थों को लेकर कतई बर्दाश्त नहीं करने (जीरो टोलरेंस) की मोदी सरकार की नीति के तहत दिल्ली-एनसीआर में एक बड़े मादक पदार्थ-नेटवर्क का भंडाफोड़ किया गया। एनसीबी और दिल्ली पुलिस ने 27.4 करोड़ रुपये मूल्य के मेथामफेटामाइन, कोकीन और एमडीएमए बरामद किए तथा पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।’’

सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में प्रभावशाली परिवारों से ताल्लुक रखने वाले चार नाइजीरियाई नागरिक शामिल हैं।

विशिष्ट खुफिया सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई करते हुए कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने गिरफ्तारी से पहले संदिग्धों पर निगरानी रखी।

पुलिस ने बताया कि अधिकारियों ने पता लगाया कि यह प्रतिबंधित पदार्थ पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर में एक अफ्रीकी रसोई से आया था।

एक सूत्र ने बताया, ‘‘परिसर की तलाशी में 1.156 किलोग्राम क्रिस्टल मेथामफेटामाइन, 4.142 किलोग्राम अफगान हेरोइन और 5.776 किलोग्राम एमडीएमए (एक्स्टसी पिल्स) जब्त किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 16.4 करोड़ रुपये है।’’

सूत्रों के अनुसार, आगे की जांच के दौरान दल ग्रेटर नोएडा में एक किराये के अपार्टमेंट में पहुंचा, जहां अधिकारियों ने अतिरिक्त 389 ग्राम अफगान हेरोइन और 26 ग्राम कोकीन जब्त की, जिससे जब्त मादक पदार्थ की कुल कीमत 27.4 करोड़ रुपये हो गई।

सूत्रों ने बताया कि मादक पदार्थ रैकेट भारत में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बहाने अफ्रीकी युवाओं को छात्र वीजा, विशेष रूप से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) और पंजाब के निजी विश्वविद्यालयों में, प्राप्त करने में मदद करने में शामिल था।

पुलिस सूत्रों ने कहा कि हालांकि, इनमें से कई व्यक्ति कथित तौर पर मादक पदार्थ के व्यापार और अवैध क्रिप्टोकरेंसी लेनदेन में लिप्त थे। सूत्रों ने कहा कि अधिकारी मादक पदार्थ सिंडिकेट को पूरी तरह से ध्वस्त करने के लिए गिरोह के अन्य सहयोगियों का पता लगाने के प्रयास कर रहे हैं।

भाषा

अमित सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments