scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशव्हाट्सऐप चैट्स से जाहिर होता है कि आर्यन खान और अन्य लोग ड्रग्स की खरीद में शामिल थेः एनसीबी

व्हाट्सऐप चैट्स से जाहिर होता है कि आर्यन खान और अन्य लोग ड्रग्स की खरीद में शामिल थेः एनसीबी

एनसीबी ने ड्रग जुटाने और सेवन करने के आरोप में बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है.

Text Size:

नई दिल्ली: रविवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मुंबई तट से दूर एक लग्जरी क्रूज़ पर ‘रेव पार्टी’ के दौरान कोकेन और एमडीएमए ड्रग्स रखने और सेवन करने के आरोप में बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है.

एनसीबी ने दावा किया है कि उनके पास पर्याप्त वॉट्सऐप चैट्स और फोन कॉल की डिटेल्स हैं, जिससे साबित होता है कि आरोपी ड्रग्स ख़रीदने और सेवन करने में शामिल थे.

एनसीबी के एक सूत्र ने बताया, ‘हमें सूचना मिली थी मुंबई से गोवा जा रही क्रूज़ पर रेव पार्टी आयोजित की जा रही है जिसके चलते हमने छापेमारी कर वहां से ड्रग्स ज़ब्त की. हमने पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया और हमने आरोपियों के संलिप्तता को सुनिश्चित करने के बाद ही उन्हें गिरफ्तार किया है.’

सूत्रों ने आगे कहा, ‘हमें संदिग्ध लेन-देन करने के बारे में भी पता चला है जिसकी हम पड़ताल कर रहे हैं. हमने उस शख्स को भी गिरफ्तार कर लिए है जो ड्रग्स सप्लाई में शामिल था. उससे पूछताछ की जाएगी और ड्रग मामले की तह तक जा कर इससे जुड़े लोगों के बारे में पता लगाया जाएगा.’

छापेमारी के दौरान मुंबई के इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल ग्रीन गेट से एनसीबी ने 13 ग्राम उच्च गुणवत्ता की कोकेन, 5 ग्राम एमडी, 21 ग्राम चरस, 22 एमडीएमए की गोलियां और 1 लाख 33 हज़ार रूपए ज़ब्त किए थे.

आर्यन खान के अलावा अरबाज़ मर्चेंट, मुनमुन धमेचा, नूपुर सतीजा, इसमीत सिंह, मोहक जयसवाल, गोमित चोपड़ा और विक्रांत छोकर को हिरासत में लिया गया है. वहीं, कोर्ट ने मामले में आगे की पूछताछ के लिए आर्यन, मर्चेंट और धमेचा को एक दिन की कस्टडी में भेज दिया है जबकि सोमवार सुबह को अन्य पांच आरोपियों को अदालत के सामने पेश किया जाएगा.


यह भी पढ़ेंः ड्रग्स मामले में आर्यन खान समेत 2 आरोपी मुंबई की अदालत में पेश, एक दिन तक NCB की रिमांड पर


‘वॉट्सऐप चैट्स, टेक्स्ट से ड्रग डीलर का पता लगाने में मिलेगी मदद’

एनसीबी के सूत्रों ने बताया कि ‘हमारे पास विश्वस्नीय जानकारी और इलेक्ट्रॉनिक डेटा है जिससे आरोपों की पुष्टि होती है.’
कोर्ट में आवेदन दायर कर तीनों आरोपियों की रिमांड मांगते हुए एनसीबी ने कहा कि ‘प्रथम जांच में हमें आपत्तिजनक वॉट्सऐप चैट्स मिले हैं जिनसे साफ़ जाहिर होता है कि आरोपियों का ड्रग्स बेचने और सप्लाई करने वाले से नियमित तौर पर संपर्क था. इसीलिए इन्हें आमने सामने बैठाकर पूछताछ करना ज़रूरी है.’

एजेंसी के दूसरे सूत्र ने बताया कि ‘सप्लाई चेन’ का पता लगाने के लिए उनके पास ‘पर्याप्त जानकारी’ है.

एनसीबी को आरोपी की एक दिन की हिरासत मिल जाने के बारे में बताते हुए सूत्र ने कहा कि ‘वॉट्सऐप चैट्स और कॉल रिकॉर्ड से पर्याप्त सबूत मिले हैं जो बताते हैं कि 8 आरोपी ड्रग्स सप्लाई करने से जुड़े हुए थे. यह पहले भी ड्रग्स खरीद चुके हैं और सीधे तौर पर ड्रग्स बेचने वाले के संपर्क में थे. इन्होने इस पार्टी के लिए भी उससे संपर्क किया था. हम सभी आरोपियों को आमने सामने बैठे कर इनका बयान रिकॉर्ड करेंगे.’

सूत्र ने आगे कहा, ‘एक बार पूछताछ और बयान रिकॉर्ड होने के बाद मामला और साफ हो जाएगा. आरोपियों के बयान को भी सत्यापित करने और उनकी पुष्टि करने की जरूरत है.’ एनसीबी ने ड्रग सप्लायर का पता लगाने के लिए भी एक टीम गठित की है.

सूत्रों ने कहा कि ‘आरोपियों से पूछताछ के बाद हमें कुछ जानकारी मिली है जिससे हमें सप्लायर का पता लगाने में मदद मिलेगी. इस पर हमारी टीम काम कर रही है इसमें और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं.’

‘आर्यन ख़ान को क्रूज़ पर आने का न्योता मिला था’

आपराधिक वकील सतीश मानशिंदे आर्यन खान की तरफ़ से अदालत के सामने पेश हुए जिन्होने कोर्ट को बताया कि आर्यन को पार्टी के आयोजकों ने ख़ास निमंत्रण देकर बुलाया था.

इंडिया टुडे ने अपनी एक रिपोर्ट में लिखा कि मानशिंदे ने कोर्ट से कहा, ‘तथ्यों के आधार पर यह ज्ञात है कि अपराध जमानती होते हैं. आर्यन को आयोजकों ने ख़ास निमंत्रण पर बुलाया था. उनके पास कोई टिकट या बोर्डिंग पास नहीं था और आखिर में वो जहाज के डॉक वाले एरिया में पहुंच गए.

मानशिंदे ने यह भी कहा कि स्क्रीनिंग के दौरान आर्यन के बैग से कुछ भी नहीं मिला. इसके अलावा उन्होंने कहा कि एनसीबी को आर्यन के फोन से ऐसा कुछ नहीं मिला जिससे सिद्ध हो सके कि वह इस ‘नेक्सस’ का हिस्सा थे.

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.)


यह भी पढ़ेंः संजय दत्त, सलमान खान और अब आर्यन, कौन हैं बॉलीवुड के ‘स्टार वकील’ सतीश मानशिंदे


 

share & View comments