scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशड्रग्स मामले में NCB ने आर्यन खान को दिया क्लीन चिट, कहा- नहीं मिले पर्याप्त सबूत

ड्रग्स मामले में NCB ने आर्यन खान को दिया क्लीन चिट, कहा- नहीं मिले पर्याप्त सबूत

पिछले साल मुंबई तट पर एक क्रूज में छापा मारने के बाद एनसीबी को ड्रग मिला था जिसके बाद शाहरुख के बेटे आर्यन खान को कुछ अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया था.

Text Size:

नई दिल्लीः मुंबई क्रूज़ ड्रग केस मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने आर्यन खान को क्लीन चिट दे दिया है. एनसीबी के डीडीजी (ऑपरेशंस) संजय कुमार सिंह ने कहा कि आर्यन और मोहक को छोड़कर बाकी सभी के पास नारकोटिक्स मिला है. उन्होंने कहा कि 14 लोगों के खिलाफ एनडीपीएस के तमाम धाराओं में शिकायत दर्ज की जा रही है. बाकी के 6 लोगों के खिलाफ सबूतों की कमी की वजह से शिकायत नहीं दर्ज की जा रही.

बता दें कि पिछले साल मुंबई तट पर एक क्रूज में छापा मारने के बाद एनसीबी को ड्रग मिला था जिसके बाद शाहरुख के बेटे आर्यन खान को कुछ अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया था.

इस बीच एनसीबी ने शुक्रवार को एक चार्जशीट फाइल कर दी है. चार्जशीट रजिस्ट्री एंड स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट के सामने सब्मिट की गई है. डॉक्युमेंट्स के वेरिफिकेशन के बाद कोर्ट मामले का संज्ञान लेगा.

इस साल मार्च में स्पेशल कोर्ट ने चार्जशीट फाइल करने के लिए जांच एजेंसी को 60 दिनों का एक्सटेंशन दे दिया था. आर्यन खान को पिछले साल एनसीबी ने 3 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन बाद में जमानत पर जेल से रिहा कर दिया गया था.


यह भी पढ़ेंः आर्यन खान मामले में एनसीबी के गवाह प्रभाकर सैल की ‘दिल का दौरा’ पड़ने से मौत


 

share & View comments