scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमदेशNCB ने नशीले पदार्थों के इस्तेमाल के आरोप में शाहरुख खान के बेटे समेत 8 को डिटेन किया

NCB ने नशीले पदार्थों के इस्तेमाल के आरोप में शाहरुख खान के बेटे समेत 8 को डिटेन किया

एनसीबी प्रमुख एसएन प्रधान ने कहा कि इस नेटवर्क में जो भी पाए जाएंगे चाहे वे किसी भी ओहदे के लोग हों उनपर कार्रवाई होगी.

Text Size:

मुंबई: स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने यहां एक यात्री क्रूज जहाज पर छापा मारकर वहां नशीले पदार्थों के साथ चल रही पार्टी का भंडाफोड़ किया और इस मामले में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और सात अन्य को हिरासत में ले लिया. एनसीबी के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.

एनसीबी प्रमुख एसएन प्रधान ने इस मामले पर समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ‘इसपर कार्रवाई पहले से ही हो रही थी. हमलोग लगातार इंटेलिजेंस इकट्ठा कर रहे थे. ये था कि इनपुट पक्के हो जाएं उसके बाद कार्रवाई हो. इनपुट पुख्ता होने के बाद कार्रवाई की गई है. अभी गिरफ्तारी नहीं कही जाएगी.’

उन्होंने कहा, ‘8 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. जो इनपुट इनलोगों से मिल रहे हैं उसको ही इनपुट मानकर हो सकता है आगे कई दिनों तक कार्रवाई की जाए. इस नेटवर्क में जो भी पाए जाएंगे चाहे वे किसी भी ओहदे के लोग हों कार्रवाई होगी.’

इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. एनसीबी के अधिकारी ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों में आर्यन खान के अलावा अन्य की पहचान मुनमुन धमेचा, नुपुर सारिका, इसमीत सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत छोकर, गोमित चोपड़ा और अरबाज मर्चेंट के तौर पर हुई है.

उन्होंने बताया कि शनिवार शाम हुई छापेमारी के दौरान एमडीएमए, एक्स्टेसी, कोकीन, एमडी (मेफेड्रोन) और चरस जैसे मादक पदार्थ बरामद किए गए. उन्होंने बताया कि मादक पदार्थ रोधी एजेंसी ने इस जश्न पार्टी के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की है.

एनसीबी के एक अधिकारी ने बताया गुप्त सूचना के आधार पर एनसीबी की एक टीम ने अपने क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े के नेतृत्व में शनिवार शाम को गोवा जाने वाले कॉर्डेलिया क्रूज जहाज पर छापा मारा और पार्टी कर रहे कुछ यात्रियों के पास से नशीला पदार्थ बरामद किया.

उन्होंने बताया, ‘अभियान के दौरान संदिग्धों की तलाशी ली गई और उनके पास से अलग-अलग मादक पदार्थ बरामद हुए जिसे उन्होंने अपने कपड़ों, अंत:वस्त्रों और (महिलाओं ने) पर्स में छिपा रखा था.’

एनसीबी के अधिकारी ने बताया कि कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद हिरासत में लिए गए लोगों को आज बाद में अदालत में पेश किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इससे पूर्व सुबह में एनसीबी ने हिरासत में लिए गए लोगों से यहां अपने कार्यालय में पूछताछ की.

(भाषा और एएनआई के इनपुट्स के साथ)


यह भी पढ़ें: गोरखपुर के होटल के रूम नं. 512 में क्या हुआ था, जहां पुलिस ने UP के कारोबारी की ‘हत्या’ कर दी थी


 

share & View comments