scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशएनसीबी ने अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ रैकेट का भंडाफोड़ किया; तीन नाइजीरियाई समेत चार लोग गिरफ्तार

एनसीबी ने अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ रैकेट का भंडाफोड़ किया; तीन नाइजीरियाई समेत चार लोग गिरफ्तार

Text Size:

अहमदाबाद, 22 दिसंबर (भाषा) स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने दो किलोग्राम ‘केटामाइन’ जब्त कर मादक पदार्थ तस्करी से जुड़े एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है और इस मामले में नाइजीरिया के तीन नागरिकों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

एनसीबी ने रविवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि आरोपियों ने ‘कूरियर’ के जरिए भारत से विदेशों में ‘केटामाइन’ की तस्करी करने की साजिश रची थी।

विज्ञप्ति में भारत से संचालित हो रहे मादक पदार्थ संबंधी संगठित अपराध के खिलाफ महत्वपूर्ण कार्रवाई का ब्योरा दिया गया है।

इसमें कहा गया कि अमेरिका में ‘केटामाइन’ बहुत अधिक मूल्यवान प्रतिबंधित सामग्री है और इसकी वहां जमकर मांग है। इस पदार्थ का प्रयोग ‘डेट रेप’ मादक पदार्थ के रूप में भी किया जाता है।

एनसीबी अहमदाबाद को तीन दिसंबर को प्रारंभिक सूचना मिली थी कि विभिन्न किस्म के मसालों के पैकेट में करीब दो किलोग्राम ‘केटामाइन’ को छिपाकर ‘कूरियर एजेंसियों’ के माध्यम से अमेरिका भेजा जा रहा है।

इसमें कहा गया कि व्यापक तकनीकी निगरानी और मानव खुफिया जानकारी के आधार पर मादक पदार्थ कानून प्रवर्तन एजेंसी अदनान फर्नीचरवाला नाम के एक व्यक्ति तक पहुंची। अदनान पहले पुणे में रहता था लेकिन बाद में वह अमेरिका चला गया था।

एनसीबी ने कहा कि अमेरिका में फर्नीचरवाला के खिलाफ मादक पदार्थ तस्करी के तीन मामले दर्ज करने के बाद उसे भारत भेज दिया गया था।

भारत में रहते हुए आरोपी पर पिछले साल एनसीबी मुंबई द्वारा स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत एक अन्य मामला दर्ज किया गया था और वर्तमान में वह पैरोल पर था।

विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक राज्यों में अभियान के दौरान उसका पता लगा लिया गया और आठ दिसंबर को कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित बेल्लाहल्ली क्षेत्र में एक ‘अपार्टमेंट’ से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।’’

एनसीबी के अनुसार, जांच में सामने आया कि जब्त की गई ‘केटामाइन’ उसे दिल्ली से संचालित नाइजीरिया के एक गिरोह द्वारा दी गई थी, जो कूरियर एजेंसियों के माध्यम से प्रतिबंधित सामान की आपूर्ति करता था।

एजेंसी ने कहा, ‘‘18 दिसंबर को दिल्ली के महरौली इलाके से इमैनुएल इफानी न्वाओबियोरा उर्फ ​​माइक को उसके दो साथियों एकलेमे अहमेफुला जोसेफ और इमैनुएल ओसाजा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।’’

भाषा यासिर नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments