मुंबई, 28 जनवरी (भाषा) स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने कथित मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है जो कुछ महीनों से फरार था। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि साहिल शाह उर्फ फ्लैको को दुबई से लौटने के बाद गिरफ्तार किया गया है और वह दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का पड़ोसी था।
अधिकारी ने बताया कि उसका नाम राजपूत की मौत से जुड़े मादक पदार्थ के मामले में एक आरोपी से पूछताछ के दौरान सामने आया था।
उन्होंने बताया कि शाह से पिछले साल मारीजुआना जब्ती के मामले में पूछताछ की जाएगी और उससे 2020 में राजपूत की मौत के सिलसिले में भी सवाल किए जाएंगे।
भाषा
नोमान रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.