scorecardresearch
शनिवार, 5 जुलाई, 2025
होमदेशनेकां कार्यसमिति की बैठक में पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात पर चर्चा

नेकां कार्यसमिति की बैठक में पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात पर चर्चा

Text Size:

श्रीनगर, 21 मई (भाषा) सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) की कार्यसमिति की बुधवार को यहां बैठक हुई, जिसमें पहलगाम आतंकवादी हमले और भारत तथा पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के बाद जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात पर चर्चा की गई। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

बैठक की शुरुआत 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखने के साथ हुई।

बैठक की अध्यक्षता नेकां के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने की। इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री एवं पार्टी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला भी मौजूद थे।

नेकां ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘नेकां की कार्यसमिति की बैठक श्रीनगर स्थित पार्टी मुख्यालय में अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला की अगुवाई में हुई। इस बैठक में माननीय मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी मौजूद थे।’’

पार्टी के सूत्रों ने बताया कि कार्यसमिति की बैठक में जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात, खासकर पहलगाम आतंकी हमले के बाद की स्थिति पर चर्चा हुई।

सूत्रों ने कहा कि बैठक में छह मई की देर रात पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारत द्वारा हमले किए जाने के बाद पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावित लोगों के संबंध में भी चर्चा हुई।

भाषा शफीक नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments