scorecardresearch
शुक्रवार, 2 मई, 2025
होमदेशएनबीसी ने 547 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त किये, 15 गिरफ्तार : गृह मंत्रालय

एनबीसी ने 547 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त किये, 15 गिरफ्तार : गृह मंत्रालय

Text Size:

नयी दिल्ली, दो मई (भाषा)स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने 547 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किये और इस सिलसिले में 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। केंद्रीय गृहमंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यालय ने ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में कहा, ‘‘भारत सख्ती के साथ मादक पदार्थ गिरोहों को खत्म कर रहा है। एनसीबी की अमृतसर जोनल यूनिट ने चार राज्यों में चार महीने तक संचालित अभियान के जरिए मादक पदार्थ तस्करी गिरोह को खत्म किया, 547 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त किये हैं और 15 लोगों को गिरफ्तार किया है।’’

उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण के तहत नशा मुक्त भारत के निर्माण की दिशा में एक बड़ा कदम है।

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments