scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशछत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट किया, सीआरपीएफ के चार जवान घायल

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट किया, सीआरपीएफ के चार जवान घायल

Text Size:

बीजापुर (छत्तीसगढ़), आठ फरवरी (भाषा) राज्य के बीजापुर जिले में नक्सलवादियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में मंगलवार को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के चार जवान घायल हो गए।

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुन्दरराज पी. ने पीटीआई-भाषा को बताया कि यह घटना मोदकपाल थाना क्षेत्र के मुर्किनार रोड पर अपराह्न करीब तीन बजे हुई। घटना के वक्त सीआरपीएफ की 153वीं बटालियन क्षेत्र में एक अभियान पर थी।

उन्होंने बताया कि चिन्नाकोदेपाल शिविर से अभियान शुरू कर इस गश्ती दल ने मुर्किनार रोड से लगे जंगलों को घेर लिया था, उसी दौरान नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट किया, जिसमें जवान घायल हो गए।

अधिकारी ने बताया कि घायल जवानों को बीजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भाषा अर्पणा दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments