scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमदेशगिरिडीह में नक्सलियों का फिर उपद्रव, विस्फोटक से पुल उड़ाया

गिरिडीह में नक्सलियों का फिर उपद्रव, विस्फोटक से पुल उड़ाया

Text Size:

गिरिडीह, 23 जनवरी (भाषा) झारखंड के गिरिडीह में वर्षां की लंबी चुप्पी के बाद एक बार फिर सक्रिय हुए नक्सलियों ने अपने शीर्ष कमांडर प्रशांत बोस की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रतिरोध सप्ताह के दूसरे दिन आज जिले में बराकर नदी पर बारागढ़ा और लुरंगो के बीच 13 करोड़ रुपये की लागत से बने पुल को विस्फोटक लगाकर उड़ा दिया।

गिरिडीह के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि यह घटना मुफस्सिल थाना और डुमरी थाना के सीमा पर हुई। उन्होंने बताया कि पुल को ढाई बजे भोर में उड़ाया गया। यह इलाका डुमरी थाना क्षेत्र में पड़ता है । सूत्रों ने बताया कि वर्ष 2018 में मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत पुल का शिलान्यास हुआ था और अभी एक माह पहले ही पुल बनकर तैयार हो गया था। गिरिडीह में नक्सलियों ने प्रतिरोध सप्ताह के तहत कल दो मोबाइल टावरों को नष्ट किया था। इन दोनों घटनाओं के बाद गिरिडीह जिले में नक्सलियों की धरपकड़ के लिए पुलिस अभियान तेज कर दिया गया है। अपने नेता की गिरफ्तारी के विरोध में नक्सलियों ने पूरे राज्य में एक सप्ताह का प्रतिरोध सप्ताह मनाने की घोषणा की थी। सप्ताह के अंत में 27 जनवरी को नक्सलियों ने बिहार झारखंड बंद की भी घोषणा की है।

भाषा सं. संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments