कोहिमा, दो अगस्त (भाषा) नागालैंड की राजधानी कोहिमा में शनिवार को ‘नॉर्दर्न अंगामी वुमेन ऑर्गनाइजेशन (एनएडब्ल्यूओ) ने एक महिला पर हुए हमले और दुष्कर्म के प्रयास की घटना के विरोध में एक रैली निकाली।
इस रैली में अलग-अलग जगहों से आए लोग, ख़ास तौर पर महिलाओं ने हिस्सा लिया।
पीड़ित महिला चार बच्चों की मां है।
यह रैली कोहिमा के रजू पॉइंट पर आयोजित की गई थी।
कोहिमा जिले के एक गांव निवासी 19 वर्षीय आरोपी ने 16 जुलाई को बोत्सा गांव के पास खेत से लौटते समय एक महिला पर कथित तौर पर हमला किया था।
आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में है।
प्रदर्शन के दौरान, कोहिमा में दुकानें और बाज़ार बंद रहे, ताकि लोग इस विरोध का समर्थन कर सकें।
विरोध कर रहे लोग हाथों में तख्तियां और बैनर लिए हुए थे, जिन पर न्याय की मांग और आरोपी को कानून के तहत सख्त से सख्त सजा देने की मांग लिखी थी।
प्रदर्शनकारियों ने एक ज्ञापन सौंपने के लिए कोहिमा के उपायुक्त के कार्यालय तक मार्च भी किया।
एनएडब्ल्यूओ ने अपने ज्ञापन में इस अपराध की कड़ी निंदा की और इसे एक सोची-समझी साजिश बताया।
ज्ञापन के अनुसार, आरोपी ने पीड़िता को उसके खेत से लौटते समय रास्ते में रोक लिया, उस पर चाकू से हमला किया और उससे दुष्कर्म तथा उसकी हत्या करने का प्रयास किया।
भाषा योगेश माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.