मुंबई (महाराष्ट्र): अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में महाराष्ट्र के मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता नवाब मलिक को बुधवार को मुंबई की विशेष पीएमएलए अदालत में पेश किया गया.
वहीं मामले में एनसीपी के प्रमुख शरद पवार ने पार्टी नेताओं की मीटिंग बुलाई है. राजेश टोपे, छगन भुजबल और अजीत पर मीटिंग में पहुंच रहे.
Mumbai | President of Nationalist Congress Party, Sharad Pawar calls a meeting of party leaders at his residence; Rajesh Tope, Chhagan Bhujbal and Ajit Pawar arrive for the meeting
— ANI (@ANI) February 23, 2022
मलिक ने अदालत में कहा, ‘ईडी के अधिकारी सुबह मेरे घर आए, मुझे ईडी कार्यालय ले गए, मुझे हिरासत में लिया और बाद में मेरा बयान दर्ज किया. उन्होंने मुझे ईडी कार्यालय में एक सम्मन की प्रति दी और मुझे इस पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा.’ उन्हें आज प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया है.
सूत्रों के मुताबिक नवाब मलिक पूछताछ के दौरान सहयोग नहीं कर रहे थे.
गिरफ्तारी के तुरंत बाद, नेता ने कहा कि वह डरे हुए नहीं हैं और लड़ेंगे और जीतेंगे.
इससे पहले दिन में ईडी ने मलिक को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तलब किया था.
यह भी पढ़ें: अमेठी में बोलीं प्रियंका- चुनाव से पहले सभी पार्टियां सामने आई हैं, लेकिन सड़कों पर संघर्ष कांग्रेस कर रही थी
पिछले हफ्ते ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के मुंबई स्थित आवास पर मंगलवार को छापेमारी की थी.
ईडी ने मुंबई में अंडरवर्ल्ड से जुड़े लोगों के यहां कई जगहों पर तलाशी ली. सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
ईडी ने नागपाड़ा में दाऊद इब्राहिम की बहन दिवंगत हसीना पारकर से जुड़े 10 अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की थी.
एजेंसी ने दाऊद के भतीजे और पारकर के बेटे अलीशाह पारकर और छोटा शकील के गुर्गे सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट्स से भी पूछताछ की थी.
गौरतलब है कि मलिक पिछले कुछ महीनों से चर्चा में हैं, जब से उन्होंने स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के मुंबई क्षेत्र के पूर्व निदेशक समीर वानखेड़े के विरुद्ध निजी और सेवा से जुड़े आरोप लगाए थे. मलिक के दामाद समीर खान को गत वर्ष मादक पदार्थ के एक मामले के एक मामले में एनसीबी ने गिरफ्तार किया था.