नयी दिल्ली/तिरुवनंतपुरम, तीन दिसंबर (भाषा) भारतीय नौसेना बुधवार को नौसेना दिवस समारोहों के तहत केरल के तट पर अपने समुद्री कौशल और युद्ध क्षमताओं का प्रदर्शन करेगी।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि के रूप में तिरुवनंतपुरम के शणगुमुगम बीच पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी।
तिरुवनंतपुरम में मंगलवार को नौसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस प्रदर्शन में भारत के स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत, एक पनडुब्बी, चार ‘फास्ट इंटरवेंशन बोट’ और लड़ाकू विमानों समेत 32 विमान, निगरानी विमान और हेलीकॉप्टर शामिल होंगे।
अधिकारियों ने कहा कि इस भव्य कार्यक्रम के जरिये लोगों को भारतीय नौसेना के बहु-क्षेत्रीय संचालन से जुड़े विभिन्न पहलुओं को देखने का अनूठा अवसर मिलेगा, समुद्री जागरुकता बढ़ेगी और भारत की समृद्ध समुद्री विरासत की झलक देखने को मिलेगी।
यह कार्यक्रम नौसेना दिवस समारोह के तहत आयोजित किया जाएगा, जो हर साल चार दिसंबर को मनाया जाता है।
इससे पहले दिल्ली में मंगलवार को प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने कहा था कि इस वर्ष नौसेना दिवस का विषय ‘‘कॉम्बैट-रेडी, कोहिसिव, आत्मनिर्भर नेवी: सेफगार्डिंग नेशनल मेरिटाइम इंट्रस्ट एनीटाइम एनीवेयर एनीहाऊ’’है।
नौसेना प्रमुख ने यह भी कहा कि नौसेना दिवस समारोह के तहत शणगुमुगम बीच पर यह संचालनात्मक प्रदर्शन पहली बार आयोजित किया जा रहा है।
भाषा जोहेब शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
