scorecardresearch
Tuesday, 11 November, 2025
होमदेशनौसेना ओडिशा स्थित स्टार्ट-अप से पानी के भीतर रिमोट संचालित वाहन खरीदेगी

नौसेना ओडिशा स्थित स्टार्ट-अप से पानी के भीतर रिमोट संचालित वाहन खरीदेगी

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 सितंबर (भाषा) ओडिशा स्थित एक ‘डीप-टेक’ स्टार्टअप ने स्वदेशी रूप से विकसित ‘अंडरवाटर रिमोटली ऑपरेटेड व्हीकल्स’ (यूडब्ल्यूआरओवी) के निर्माण के लिए भारतीय नौसेना के साथ 66 करोड़ रुपये का अनुबंध किया है।

‘कोराटिया टेक्नोलॉजीज’ नामक स्टार्टअप ने पिछले सप्ताह भारतीय नौसेना के साथ दो ‘अंडरवाटर रोबोट’- जलसिम्हा एवं जलदूत, और नव्या (एएसवी) की आपूर्ति के लिए समझौता किया है। ये रोबोट कृत्रिम मेधा (एआई) और मशीन लर्निंग (एमएल) द्वारा संचालित सोनार-आधारित मानचित्रण और वास्तविक समय में आंकड़ों का विश्लेषण करने में सक्षम होंगे।

‘अंडरवाटर रिमोटली ऑपरेटेड व्हीकल्स’ पानी के नीचे काम करने वाले मानवरहित रोबोटिक वाहन हैं। ये वाहन पानी के नीचे की दुनिया का अवलोकन एवं निरीक्षण के अलावा विभिन्न कार्यों के लिए इस्तेमाल किये जाते हैं।

‘कोराटिया टेक्नोलॉजीज’ के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) देबेंद्र प्रधान ने कहा, ‘‘यह न केवल ‘मिशन अंडरवाटर’ प्रणाली को तैयार करने की हमारी क्षमता की मान्यता है, बल्कि आईडीईएक्स जैसी सुव्यवस्थित योजनाओं के माध्यम से भारत के अनुसंधान और नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने के लिए नौसेना के अथक प्रयासों का भी प्रतीक है।’’

डीप-टेक रोबोटिक्स स्टार्टअप अपने स्वदेशी रूप से विकसित यूडब्ल्यूआरओवी की आपूर्ति और रखरखाव करेगा।

‘कोराटिया टेक्नोलॉजीज’ के एक बयान में कहा गया है कि यह पहल काफी कम लागत पर उन्नत क्षमताएं प्रदान करती है।

एमजीएफ कवच के संस्थापक एवं प्रबंध भागीदार राज सेठिया ने कहा, ‘‘निवेश करके हम न केवल एक आशाजनक स्टार्टअप का समर्थन कर रहे हैं, बल्कि ‘मेक इन इंडिया’ की भावना को भी मजबूत कर रहे हैं तथा वैश्विक प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अग्रणी बनने के लिए योगदान दे रहे हैं।’’

भाषा देवेंद्र सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments