scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशनौसेना ने सेवामुक्त आईएनएस खुकरी को दीव प्रशासन को सौंपा, बनाया जाएगा संग्रहालय

नौसेना ने सेवामुक्त आईएनएस खुकरी को दीव प्रशासन को सौंपा, बनाया जाएगा संग्रहालय

Text Size:

मुंबई, 28 जनवरी (भाषा) भारतीय नौसेना ने शुक्रवार को कहा कि सेवामुक्त युद्धपोत ‘खुकरी’ को दादरा और नगर हवेली एवं दमन और दीव (डीएनएचडीडी) प्रशासन को सौंप दिया गया है और इसे संग्रहालय में बदल दिया जाएगा।

नौसेना ने एक विज्ञप्ति में कहा कि दो दिन पहले दीव में आईएनएस खुकरी स्मारक में एक समारोह में फ्लैग ऑफिसर सिद्धांत एवं अवधारणाएं, रियर एडमिरल अजय विनय भावे ने सेवामुक्त पोत को विधिवत रूप से केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली एवं दमन और दीव तथा लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुल्ल पटेल के हवाले किया।

दीव प्रशासन की योजना नौसेना के पहले स्वदेश निर्मित मिसाइल कॉर्वेट खुकरी को सार्वजनिक संग्रहालय में बदलने की है।

संग्रहालय मौजूदा खुकरी मेमोरियल के साथ स्थापित होगा। यहां पर आईएनएस खुकरी (एफ149), ब्लैकवुड क्लास पनडुब्बी रोधी फ्रिगेट का छोटा संस्करण भी रखा गया है।

आईएनएस खुकरी, भारतीय नौसेना के खुकरी श्रेणी के कॉर्वेट (युद्धपोत) का प्रमुख जहाज और सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल युक्त स्वदेशी पोत है। इसे पश्चिमी और पूर्वी दोनों बेड़े का हिस्सा होने का गौरव प्राप्त था।

इस पोत को 23 अगस्त 1989 को मुंबई में भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल किया गया था।

भाषा

प्रशांत पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments