नयी दिल्ली, 14 फरवरी (भाषा) ओमान की रॉयल नेवी के कमांडर रीयर एडमिरल (सीआरएनओ) सैफ बिन नासीर बिन मोहसिन अल राभी ने भारत के साथ द्विपक्षीय समुद्री सुरक्षा सहयोग बढ़ाने के तौर तरीकों पर बल देते हुए सोमवार को नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार के साथ व्यापक बातचीत की।
रीयर एडमिरल अल राभी रविवार को पांच दिनों की य़ात्रा पर भारत आए हैं।
भारतीय नौसेना ने कहा, ‘‘ इस यात्रा का उद्देश्य भारतीय नौसेना के साथ द्विपक्षीय संबंध मजबूत करना और भारत के साथ रक्षा सहयोग की नयी संभावनाएं तलाशना है।’’
उसने कहा कि दोनों ही कमांडरों ने दोनों नौसेनाओं के बीच सहयोग और बढ़ाने की संभावनाएं तलाशने पर चर्चा की।
भारतीय नौसेना ने एक बयान में कहा, ‘‘ वर्तमान सीआरएनओ की पहली भारत यात्रा भारतीय नौसेना और ओमान की रॉयल नेवी के बीच बढ़ते सहयोग को प्रतिध्वनित करती है जिसमें परिचालन/अभियानगत अंतर्संवाद, प्रशिक्षण तथा विषय विशेषज्ञों का आदान-प्रदान शामिल है।’’
विदेश सचिव हर्षवर्द्धन श्रृंगला ने भी सैन्यकमांडर से भी भेंट की।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, ‘‘ विदेश सचिव हर्षवर्द्धन ने यात्रा पर आये ओमान की रॉयल नेवी के रीयर एडमिरल सैफ नासीर अल राभी से भेंटवार्ता की। दोनों ने भारत-ओमान समुद्री सहयोग के लंबे इतिहास का हवाला दिया।’’
भाषा राजकुमार पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.