scorecardresearch
Wednesday, 13 August, 2025
होमदेशनवी मुंबई पुलिस ने महिलाओं की तस्करी मामले में पश्चिम बंगाल से तीन लोगों को पकड़ा

नवी मुंबई पुलिस ने महिलाओं की तस्करी मामले में पश्चिम बंगाल से तीन लोगों को पकड़ा

Text Size:

ठाणे (महाराष्ट्र), 25 जुलाई (भाषा) नवी मुंबई पुलिस ने महिलाओं की तस्करी के आरोप में पश्चिम बंगाल से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि नवी मुंबई पुलिस की मानव तस्करी विरोधी इकाई (एएचटीयू) ने 23 जुलाई को पश्चिम बंगाल के मालदा में फरार तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।

वरिष्ठ निरीक्षक पृथ्वीराज घोरपड़े ने बताया, ‘‘भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम, 1946 के संबंधित प्रावधानों के तहत नौ जुलाई को तुर्भे पुलिस थाने में मामला दर्ज होने के बाद से तीनों आरोपी फरार थे।’’

उन्होंने बताया कि आरोपी शंभू मुनिलाल उपाध्याय (32), धीरेंद्र तिलकचंद आर्य (26) और मकबूल बिलाल अंसारी उर्फ बॉबी (43) कथित तौर पर महिलाओं की तस्करी करते थे और उन्हें देह व्यापार के लिए मजबूर करते थे।

घोरपड़े ने कहा, ‘‘हमारी जाँच अभी जारी है और हम उस व्यापक नेटवर्क की जाँच कर रहे हैं जिसका ये आरोपी हिस्सा हो सकते हैं।’’

भाषा

गोला मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments